मैरिज टूरिज्म के जरिए घर बैठे बनें मालामाल, जानिए कैसे?

मैरिज टूरिज्म के जरिए आप न केवल अपनी शादी को फेमस कर सकते हैं ब्लकि कमाई के साथ विदेशियों को भी अपनी शादी में हिस्सा लेने के बुला सकते हैं।

0
506

जयपुर: जब से छोटे बिजनेस होने शुरू हुए तब से कई आइडियाज को बड़ी उड़ान नसीब हुई है। ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मैरेज टूरिज्म शब्द भी इन्ही स्टार्टअप्स की देन है। दरअसल, भारतीय रीति-रिवाजों को जानने के लिए विदेशी उत्सुक रहते हैं। बस इसी को देखकर मैरेज टूरिज्म का स्टार्टअप भारत में शुरू हो गया।

अब ये स्टार्टअप केवल विदेशी लोगों के लिए नहीं रहा बल्कि अब ये भारतीयों को भी लुभाने लगा है। जैसे कि मान लीजिए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह या प्रियंका चोपड़ा की शादी, जो जल्द होने जा रही है इसमें आप हिस्सा लेना चाहते हैं तो आप मैरेज टूरिज्म के जरिए यहां इनकी शादी में शरीक हो सकते हैं।

दरअसल, मैरिज टूरिज्म की पहल सबसे पहले ओरसी पार्कानयी ने ज्वाइंन माय वेडिंग वेबसाइड के माध्यम से की। इस वेबसाइड पर जाकर आपको खुद को रजिस्टर करना होगा। जब एकबार आप रजिस्टर हो जाएंगे तो आपको अपनी वेडिंग डिटेल डालनी है। जिसमें खाना, संगीत, रीति-रिवाज आदि चीजों की आपको डिटेल देनी होगी। इसके साथ आपको अपनी शादी की जगह भी डालनी होगी।

इसके बाद ज्वाइंन माय वेडिंग पर यदि कोई इंटरनेशनल ट्रैवलर्स या नेशनल ट्रैवलर्स आपकी शादी को देखने में दिलचस्पी दिखाता है तो वो आपकी शादी में आने के लिए अपनी टिकट बुक करेंगा और आपकी शादी में आने के लिए वो आपको पैसा भी देगा। जिसमें से कमीशन के तौर पर आपको ज्वाइंन माय वेडिंग को देना होगा और बाकि सारा पैसा आपका होगा।

पार्कनयी ने कहा, ‘शादी से ज्यादा रीति रिवाज कहीं नजर नहीं आते. शादियों में स्थानीय खाना, स्थानीय लोग, रीति-रिवाज, कपड़े और संगीत…सबकुछ होता है।’ उनका कहना है कि अब तक सैलानी 100 से ज्यादा शादियों में शामिल हो चुके हैं।

CNBC के मुताबकि, दिल्ली की फंड मैनेजर सुरभि चौहान की पिछले नवंबर मे शादी हुई। इस शादी में उनके अपने मेहमानों के साथ 2 विदेशी भी थे। कार्ली स्टीवंस और टिम गोवर को सुरभि पहले से नहीं जानती थीं। ये ऑस्ट्रेलियाई ब्लॉगर थे और इस शादी में शामिल होने के लिए उन्होंने 200 डॉलर चुकाए थे। इसमें वो दो दिनों के समारोह का हिस्सा बने।

तो आपने देखा मैरिज टूरिज्म के जरिए आप न केवल अपनी शादी को फेमस कर सकते हैं ब्लकि कमाई के साथ विदेशियों को भी अपनी शादी में हिस्सा लेने के बुला सकते हैं। मैरिज टूरिज्म फिलहाल भारत में अमीर लोगों की खास पसंद है ये अभी मिडिल क्लास फैमिली तक पहुंच नहीं बना सका है। ऐसा कहा जाता है कि जो स्टार या अमीर लोग मैरिज टूरिज्म का खूब फायदा उठाते हैं और इससे लाखों-करोड़ों की कमाई करते हैं। अब यदि आप भी शादी करने जा रहे हैं तो इससे पहले अपनी शादी की सारी डिटेल्स ज्वाइंन मॉय वेडिंग साइड पर फुल डिटेल्स के साथ डाल दीजिए और खूब पैसा कमाइए।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं