Video: पर्फेक्‍ट शॉट के लिए स्पाइडरमैन की तरह पेड़ से उल्‍टा लटका फोटोग्राफर, तो लोगों ने किया ये काम

0
723

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वेडिंग फोटोग्राफर ने पर्फेक्‍ट शॉट लेन के लिए सारी हदें पार कर दीं। अब इस शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जहां देखों फिर व्हाट्सऐप हो या फेसबुक हर जगह इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है।

इस वीडियो को देखने के बाद आप बस एक ही चीज कहेंगे डेडिकेशन हो तो ऐसा वरना न हो। इस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड और रीट्वीट किया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि शादीशुदा जोड़े का पर्फेक्‍ट एंगल लेने के लिए फोटोग्राफर न सिर्फ पेड़ पर चढ़ा बल्‍कि उल्‍टा भी लटक गया। ये भी काफी मजेदार है कि पेड़ से सही-सलामत उतरने के लिए उसे अपने कैमरा को दूल्‍हे के हाथ में पकड़ाना पड़ा।

हालांकि इन दिनों इस तरह के वेडिंग शूट काफी आम हैं, लेकिन खास बात यह है कि जिस तरीके से फोटोग्राफर ने तस्‍वीरें खींचीं वह वाकई काबिल-ए-तारीफ हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स को फोटोग्राफर का ये अंदाज पसंद आ रहा है। यूजर्स अब इस वीडियो को इंस्ट्राग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तारीफो के पुल बांध रहे हैं।

DbIeXjkU0AAj4mM

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फोटोशूट केरल में किया गया है। हालांकि ये केरल की किस जगह का है ये अभी मालूम नहीं चला है। फिलहाल आप भी इस वीडियो का मजा उठाए…।।।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )