जानें कैसी है देश में मानसून की स्थिति, गुजरात में अबतक 65 लोगों की मौत

0
340

देश के 25 राज्यों में लगातार बारिश (weather news) हो रही है। जिसकी वजह से कहीं बाढ़ जैसे हालात हो गए तो कहीं जलभराव इतना हो गया कि लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सबसे से गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां बारिश और बाढ़ से 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि पिछले दो दिन में 65 जान गंवा चुके हैं। अहमदाबाद में रविवार रात 219 मिमी बारिश हुई। वहीं सूरत समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

गुजरात में पिछले तीन दिन से बारिश जारी है। रविवार की रात अहमदाबाद में 219 मिमी बारिश हुई, जिससे रिहायशी इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया। सोमवार को शहर के स्कूल-कॉलेज बंद रहे। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि अब तक 9000 लोगों को री-लोकेट किया गया है। जबकि 468 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।

ये भी पढ़ें: 14 जुलाई से इन 4 राशियों पर होगी मां लक्ष्मी की कृपा, बस करना होगा ये छोटा-सा काम

वहीं अगले 24 घंटे सूरत समेत 6 जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 13 डैम हाई अलर्ट पर हैं। यहां NDRF समेत कोस्ट गार्ड को भी अलर्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें: Shocking News: ISI का जासूस निकला ये पत्रकार, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से जुड़े हैं तार

उधर बात करें बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की तो मानसून की बेरुखी सूखे के हालात पैदा कर रही है। जून के आखिरी हफ्ते में मानसून ने दस्तक दी थी, लेकिन एक-दो दिन की बारिश के बाद बादल नहीं लौटे। उमस और चिलचिलाती धूप से दोनों राज्य के लोग परेशान हैं। मौसम विभाग की माने तो यहां 3-4 दिन बाद बारिश होने की संभावनाएं है। हालांकि आज सुबह से दिल्ली में हल्की बारिश हुई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं