बंद करें राम मंदिर, मूर्ति और शहरों के नाम बदलने वाली राजनीति- BJP सांसद

0
347

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जिसमें से राजस्थान का इतिहास देखा जाएगा तो यहां सत्ता परिवर्तन हर पांच साल में दिखने को मिलता है। लेकिन मध्यप्रदेश के नतीजों ने चौंका दिया है और इसके बाद बीजेपी के कुछ नेताओं का गुस्सा फूटने लगा है।

उन्होंने कहा कि मैं जानता था कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी को हार झलेनी पड़ेगी। लेकिन मध्य प्रदेश के नतीजों से मैं हैरान हूं मुझे लगता है कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के विकास के जो वादे किए थे वो शायद भुला बैठे हैं और अब पार्टी राम मंदिर, मूर्ति और शहरों के नाम बदलने में लगी हुई है। 

आपको बता दें ये बयान बीजेपी सांसद संजय काकड़े ने दिया है। उन्होंने आगे अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पर निशाना साधा। काकड़े ने कहा कि मैं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखकर योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं के बेतुकी बयानबाजी को रोकने कहूंगा। क्योंकि ये नेता हनुमान की जाति, राम मंदिर और केवल शहरों के नाम बदलने की बात कहते हैं और इसी कारण जनता ने उनको सबक सीखाने के लिए ये हार दी है।

आपको बताते चले, छतीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस ने बीजेपी का सफाया कर दिया है तो वहीं मध्यप्रदेश में अभी भी पेंच फंसा हुआ है। हालांकि कांग्रेस निर्दलीय प्रत्याशियों से बातचीत करना शुरू कर चुकी हैं लेकिन उन्हें आस है की कांग्रेस एमपी में भी बहुमत वाली सरकार बनाने में कामयाब होगी।

ये भी पढ़ें: 
पहली सालगिरह पर विराट-अनुष्का ने शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें, देखें
किसे चुनेंगे राहुल गांधी ‘राजस्थान’ का मुख्यमंत्री
2 राज्यों के लिए अगला एक घंटा अहम, शिवराज की नगरी से कांग्रेस आउट!

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं