बेटी की शादी में ना हो पानी की कमी, देखिए तस्वीरों में कैसे एकजुट हुआ पूरा गांव

29729

गुजरात में छोटाउदेपुर के जांबूघोड़ा गांव में एक बेटी की मदद करने के लिए उस वक्त पूरा गांव एकजुट हो गया जब बेटी की हल्दी की रस्मों के बीच पानी की कम पड़ गया। दुल्हन (बेटी) को ही इस रस्म के बाद पानी लाने के लिए घर से निकलना पड़ा। बेटी को अकेला जाता देख घर आए रिश्तेदार और फिर गांव की 50 से ज्यादा महिलाएं भी उसके साथ हो गईं। लोगों ने ढोल बजाकर गांव में घूम-घूमकर पानी जुटाया।

दुल्हन अस्मिता बेन भील ने बताया, “मेहमान आए हैं और घर में पानी खत्म हो गया। वे परेशान न हों, इसलिए पानी भरने के लिए निकलना पड़ा।”  ग्रामीण हिम्मतभाई भील ने बताया कि गांव में करीब 500 लोग रहते हैं। यहां दो पानी की टंकी, तीन बोरिंग और 10 से ज्यादा हैंडपंप हैं। गर्मी के दिनों में जलसंकट बढ़ जाता है। गांव में 10 दिन से पानी की कमी है। जिन घरों में सामाजिक कार्यक्रम होते हैं, वहां अचानक पानी कमी हो जाती है।

ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही गांव का जलस्तर नीचे चला जाता है। इस ओर प्रशासन भी ध्यान नहीं देता। गांव के अलावा आसपास के इलाकों में भी पानी की समस्या है। पानी की इतनी कमी है कि पशुओं के लिए भी नहीं मिल पा रहा है। गांव की बेटी की शादी है। इसलिए पूरे गांव के लोग होने वाली दुल्हन के साथ पानी भरने में जुटे थे।

ये खबर हम सबके लिए एक सीख है, बढ़ती गर्मी और घटता जलस्तर आने वाले समय मेें चुनौती है। इसलिए जितना हो सके पानी को बचाए।

ये भी पढ़ें:
क्या लेजर गन के निशाने पर थे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी? Video में आया नजर
भारत के लिए शॉकिंग खबर, पाकिस्तान दे रहा है अपने पायलटों को राफेल की ट्रेनिंग?
अब तक की सबसे कम कीमत पर बिकने जा रहा OnePlus 6T, जानिए कीमत और फीचर्स
SBI, ICICI समेत 6 बैंकों ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब होंगे आपके ये दो सपने पूरे

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं