VIDEO: बुमराह ने आखिरी गेंद पर मारा ऐसा छक्का, विराट कोहली सहित झूमा पूरा भारत

22901

खेल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे जसप्रीत बुमराह ने दिखा दिया है वह विकेट लेने में ही नहीं बल्कि रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अच्छा स्कोर खड़ा किया लेकिन आज के मैच की पूरी वाहवाही जसप्रीम बुमराह लूटकर ले गए।

हुआ यूं कि, पारी का आखिरी ओवर फेंक रहे स्टार कंगारू गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर बुमराह ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया। उनके इस शानदार छक्के से पूरा स्टेडियम झूम उठा। ये ही नहीं विराट कोहली उनके छक्के को देखकर इतना खुश हुए की सोशल मीडिया पर बुमराह और विराट के वीडियो वायरल होने लगे।

बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 358/9 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया वहीं खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 149/2 है। बताते चले कि आज बुमराह के एक छक्के ने फिर रिकॉर्ड खड़ा कर दिया। वनडे इंटरनेशनल में 11वें नंबर पर उतरकर पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ने वाले बुमराह महज दूसरे भारतीय खिलाड़ी है। इससे पहले साल 2000 में 11वें नंबर के बल्लेबाज वेंकटेश प्रसाद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा था। बुमराह ने भारत के लिए पहला छक्का अपने 100वें इंटनरनेशनल मैच में लगाया।

टीमें : 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, केएल राहुल और रिषभ पंत।

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, एश्टन टर्नर और एडम जाम्पा।

ये भी पढ़ें:
Surf Excel की इस शानदर ऐड पर क्यों भड़का सोशल मीडिया, देखें Video
देश में आज से आचार संहिता लागू, 23 मई को लोकसभा चुनावों के आएंगे नतीजे

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं