Tubelight Trailer: रेडी हो जाओ फिर से सलमान खान बनने वाले है बंजरगी भाईजान

0
519

मुम्बई: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टयूबलाइट का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ भारत-चीन के बीच 1962 में हुए वॉर के बैकग्राउंड पर आधारित है। फिल्म निर्देशक कबीर खान के अनुसार जो लोग भी सलमान खान को एक लिमिटेड कलाकार के रूप में पुकारते हैं, उनकी सोच को फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ बदल देगी। इस फिल्म में सलमान और सोहेल खान ने रील लाइफ में भी भाई का किरदार निभाया है और फिल्म के कई सीन ऐसे हैं जो बेहद इमोशनल है।

आपको बता दें आज गुरूवार रात रिलीज हुए इस ट्रेलर को खबर लिखने तक लगभग 1 लाख लोगों ने देख लिया है। सलमान खान ने हाल ही में दुनिया छोड़ चुकीं अभिनेत्री रीमा लागू, विनोद खन्ना और ओम पुरी के बारे में भी बात की। ओम पुरी के बारे में बात करते हुए सलमान खान बेहद भावुक नजर आएं।

सलमान ने कहा, ‘जब भी मैं टीजर और रेडियो सॉन्ग देखता हूं, मैं उन्हें देखता हूं और यह मुझे अंदर ही मार देता है। मैं टीजर और गाने को देखते वक्त एन्जॉय नहीं कर पाता हूं कि क्योंकि मैं उन्हें देखता हूं। एक समय वह हमारे साथ थे और अब वह नहीं हैं।’ गौरतलब है कि ‘ट्यूबलाइट’ में ओम पुरी प्रमुख भूमिका में हैं।

आपको बताते चले कही ना कही सलमान की ये फिल्म आपको बंजरगी भाईजान की याद जरूर दिला देगी। भले ही कबीर खान ने इस फिल्म के जरिए सलमान की छवि बदलनी चाही हो लेकिन एकबार पर्दे पर वहीं भोली सूरत दर्शकों को देखने को मिलेगी। खैर फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है।

देखें Tubelight का गाना: 

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)