पहली बार पर्दे पर अरबाज-सनी लियोन जोड़ी, बोल्ड सीन और सस्पेंस से भरा है फिल्म का ट्रेलर

0
631

मुम्बई: लंबे अरसे से फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने वाले अभिनेता अरबाज खान जल्द पर्दे पर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है। फिल्म का नाम होगा तेरा इंतजार जिसका आज ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में अरबाज की हीरोइन सनी लियोन होगी। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े कई पोस्टर और तस्वीरें शेयर की गई थी।

ट्रेलर की शुरूवात देखने पर लगा कि फिल्म रोमांटिक होगी लेकिन इसके बाद अचानक आया सस्पेंस जिसमें अरबाज का गायब हो जाना दिखाया जाता है। इससे तो ऐसा लगता है फिल्म थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई है। फिल्म में कई राज है जो धीरे-धीरे खुलते नजर आएंगे।

Sunny_Leone_Arbaaz_Khan_Tera_Intezaar_trailer_1509003048
इसके अलावा फिल्म में सनी का एक आइटम सॉन्ग भी है। इससे पहले सनी ने ‘भूमि’, ‘रईस’ , और ‘बादशाहो’ जैसी फिल्मों में आइटम सॉन्ग किए हैं। फिल्म में अरबाज और सनी के अलावा सुधा चंद्रन, सलिल अंकोला, गौहर खान और आर्य बब्बर भी हैं। फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी। अरबाज खान इससे पहले सोहेल खान की ‘फ्रीकी अली’ और ‘ये तो टू मच हो गया’ में छोटे रोल्स में नजर आए थे।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)