आपका भी किसी लड़की के साथ चक्कर है तो ये Video आपको जरूर देखना चाहिए

0
710

मुम्बई: बॉलीवुड फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर सस्पेंस और फुल कॉमेडी से भरा है। फिल्म का ट्रेलर उन दर्शकों को काफी पसंद आएगा जो किसी रिलेशनशिप में है, क्योंकि ये ट्रेलर काफी कुछ सीखाता नजर आएगा।ट्रेलर देखकर कहानी यही समझ में आती है। प्यार करना मुश्किल है और शादी करना तो उससे भी मुश्किल। फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में जिनके दोस्त को लड़की मिल जाती है, वो परफेक्ट है।

लेकिन आर्यन को इस पर विश्वास नहीं है और वह इस शादी को तुड़वाने में जुट जाते हैं। अब शादी टूटती है या नहीं ये फिल्म देखकर पता चलेगा। लेकिन ट्रेलर के आखिर में दिखाया गया डायलॉग काफी पसंद है जिसमें फिल्म की हीरोइन कहती है कि दोस्त कितना भी अच्छा हो आखिर में बात लड़की की सुनी जाती है। इसपर आपको हंसी भी आएगी और गुस्सा भी।
634911-sonu-ke-titu-ki-sweety-trailer-sktksइस फिल्म के निर्देशक लव रंजन है। जिन्होंने पहले प्यार के पंचनामा फिल्म बनाई थी। फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। उनके दोस्त की भूमिका में एक्टर सनी सिंह और अभिनेत्री नुसरत भरुचा है। बता दें फिल्म  9 फरवरी 2018 को रिलीज होगी। खबर है कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अनुष्का शर्मा की परी फिल्म से होगी।

यहां देखें ट्रेलर:

 

ये भी पढ़ें:
– बीमारियों का घर है सैनिटरी नैपकिन्स, कैंसर का सबसे बड़ा खतरा
– अनुष्का से शादी करते ही चमके विराट के सितारें, बनें देश के मोस्ट वैल्यूएबल सेलेब्रिटी, देखें तस्वीरें
– 
जयललिता के आखिरी वीडियो ने मचाई सियासत में घमासान, देखिए video
– पैडमैन का पहला गाना ‘आज से तेरी’ रिलीज, एकबार नहीं बार-बार सुनने को दिल करेगा
– केंद्रीय विद्यालय में निकली कई पदों पर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
 2G स्पेक्ट्रम घोटाले के सभी आरोपी बरी, जानिए क्या था ये मामला
– खुद को कृष्ण बताकर 16000 लड़कियों से संबंध बनाना चाहता था ये दिल्ली वाला बाबा

अलविदा 2017-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)