जब टीम मेंबर ने सनी लियोन पर फेंका सांप, देखिए ये डरावना Video

0
607

मुम्बई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन का इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है जो अब अन्य साइट्स पर भी वायरल हो रहा है। दरअसल, सनी वीडियो में स्क्रिप्ट पढ़ती नजर आ रही है और पीछे से उनकी टीम का कोई सदस्य आकर उनपर सांप छोड़ देता है। सनी सांप को देखकर चीखने-चिल्लाने लगती है।

सनी लियोन ने ये वीडियो खुद अपने अंकाउट पर पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा देखिए टीम ने कैसा मजाक किया…मैं सच में डर गई। अब आप वीडियो में खुद देख सकते है इस वीडियो को 14 घंटे पहले अपलोड किया गया। इस वीडियो को 16 लाख 75 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

 

My team played a prank on me on set!! @sunnyrajani @tomasmoucka mofos!!!!!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

बता दें, सनी लियोन की आगामी फिल्म तेरा इंतजार 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सलमान खान के भाई अरबाज खान नजर आने वाले है। बताते चले इन दिनों सनी काफी मेहनत कर रही है साथ ही उन्होंने फैशन जगत में भी कदम रख लिया है। जी हां हाल ही में सनी लियोन ऑनलाइन कपड़ों का बिजनेस कर रही है। जिसका नाम SunnyCity.com रखा है।

 

 

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)