56 इंच का जिगरा करने आया भ्रष्टाचार पर वार, देखें सत्यमेव जयते का दमदार ट्रेलर

0
749

मुम्बई: भ्रष्टाचार पर बनीं फिल्म सत्यमेव जयते का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में मनोज वाजपेयी और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे और जिस फिल्म में जॉन है वहां एक्शन होगा जरूर होगा। ट्रेलर की शुरूआत में कई एनर्जीफुल डायलॉग है जिसमें से ‘सच में अच्छे दिन आ गए’ और ‘56 इंच’ का जिगर जैसे चर्चित शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

ये कहानी दो पुलिस वालों की है जिसमें से एक अपने तरीके से करप्शन को मिटाने निकला है। जॉन अब्राहम उस रोल में हैं जो बता रहे हैं कि सत्य के लिए लड़ कर कैसे झूठ पर जयते हासिल की जाती है। ‘कानून को हाथ में लेने का हक सिर्फ कानून को होता है’ जैसे संवाद इस फिल्म की जान बन सकते हैं।

बता दें मिलाप मिलन झवेरी के निर्देशन और निखिल आडवाणी के प्रोडक्शन में बन रही सत्यमेव जयते में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई के अलावा आयशा शर्मा का है। ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ हो रही है और उसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड भी रिलीज होगी। ये दोनों फिल्में ही देश पर आधारित है ऐसे बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होना स्वाभाविक है अब देखना है कौन किससे आगे निकलता है।

देखें ट्रेलर:

ये भी पढ़े:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं