राखी सावंत ने ढूढ़ा अमेरिका में पीएम मोदी का दामाद, वायरल होता ये वीडियो आप देखना ना भूले…

0
580

मुम्बई: आइटम गर्ल राखी सांवत फिल्म इंडस्ट्री का जाना- माना नाम है। जी हां क्योंकि राखी अपने करियर में इतनी पॉपलुर नहीं जितने उनके ड्रामें पॉपुलर है। याद है कैसे अपनी हरी मिर्ची पार्टी बनाई, कैसे सिंगर मीका सिंह के साथ सुर्खियों में आई। इसके अलावा पीएम मोदी के पीएम बनने पर उनकी तस्वीरों से बनी ड्रेंस पहनकर शो किया। राखी अपने एक इंटरव्यू में बता चुकी है कि वह पीएम मोदी को अपना ड्रीम मैन मानती है।

अब एक बार फिर राखी सांवत पीएम मोदी को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, कुछ दिन पहले राखी ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो शेयर की। जिसमें वह दो लड़को के साथ दिख रही है जिसमें से एक को वह पीएम मोदी का दामाद बता रही है। इस वीडियो में राखी बोलती नजर आ रही है कि..हैलो..दोस्तों सब कह रहे थे कि मुझे कब दूल्हा मिलेगा। लो, खुश हो जाओ और मिल लो। देखो मिल चुका है। मैं अभी न्यूयॉर्क में हूं, यूएस में हूं और ये रहा मेरा दूल्हा। इसके बाद राखी कहती हैं कि स्वीटहार्ट हाय बोलो। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही सभी भारतीय आपको देख रहे हैं। मोदीजी मेरे बहुत बड़े फैन हैं। इसके बाद राखी बोलती हैं- मोदीजी अपने दामाद से मिल लो और वीडियो खत्म हो जाता है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बता दें राखी सावंत ने सबसे पहले टीवी शो पर अपना स्वंयवर रचाया था, हालांकि टीवी पर केवल सगाई दिखाई गई थी। इसके बाद राखी ने शादी नहीं की। राखी अक्सर अपनी बचकानी हरकतों के कारण सुर्खियों में बनी रहती है। जिसमें से एक ये वीडियो भी है।

बता दें राखी सावंत का कंडोम बयान हाल ही काफी सुर्खियों में रहा था। राखी अपने इंस्ट्राग्राम अंकाउट पर काफी बोल्ड वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)