मुम्बई: थोड़ा सा और इंतजार बस कुछ ही दिनों में ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ रिलीज होने को है। लेकिन ऐसे में फिल्म की रिलीजिंग को लेकर तनाव बनने लगा है। दरअसल, खबर है कि कटप्पा की भूमिका निभाने वाले सत्यराज ने कुछ साल पहले कावेरी विवाद को लेकर कन्नड़ एक्टिविस्टों के बारे में कुछ आपत्तिजनक बयान दे दिया था, जिसके चलते एक्टिविस्ट बाहुबली 2 की रिलीज का विरोध कर रहे हैं।
राजामौली ने अब सत्यराज के बयान से दूरी बनाते हुए कहा है- ”प्रोड्यूसर और मैं इस मुद्दे को स्पष्ट कर देना चाहते हैं। बयानों ने आपको ठेस पहुंचाई होगी, मगर हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है। वो उनके निजी विचार थे और नौ साल पहले कहे गए थे।” राजामौली ने इस संबंध में एक वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया है।
जिसमें राजामौली ने कहा कि उनकी टीम को इस बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी, जब तक उन्होंने सोशल मीडिया साइट्स पर वीडियो नहीं देखा। उन्होंने ये भी कहा कि तब से सत्यराज की कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिनमें 2015 में आई बाहुबली- द बिगिनिंग भी शामिल है। जिस तरह आपने पहले भाग को सपोर्ट किया है, दूसरे भाग का भी साथ दीजिए। सत्यराज ना तो फिल्म के डायरेक्टर हैं और ना प्रोड्यूसर। वो तो फिल्म के कई कलाकारों में से एक हैं।
An appeal to all the Kannada friends… pic.twitter.com/5rJWMixnZF
— rajamouli ss (@ssrajamouli) April 20, 2017
राजामौली ने कहा, ‘अगर आप फ़िल्म को रिलीज नहीं होने देंगे, तो सत्यराज पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उनके कमेंट के लिए फिल्म को प्रभावित करना गलत है।’ हालांकि राजामौली की अपील का कन्नड़ एक्टिविस्टों पर कोई असर नहीं हुआ है। पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने 28 अप्रैल को बेंगलुरु बंद का अाह्वान किया है। सत्यराज की माफी के बिना वे पीछे हटने को राजी नहीं हैं।
फिलहाल मामला गर्म है लेकिन उम्मीद की जा रही है फिल्म के पहले भाग की तरह दर्शकों को दूसरा भाग भी पसंद आएगा। और इस विरोध का प्रभाव शायद ही बॉक्स ऑफिस पर पड़ेगा।
नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:
- IPL-10 स्पेशल: क्रिस गेल की जिंदगी में सबसे खास ‘लुकास’, यहां पढ़ें उनके बारें में..
- एक थी लालबत्ती: पीएम मोदी के बाद योगी ने लिए VIP कल्चर के खिलाफ ये बड़े फैसले
- जब अज़ान सुनकर पीएम मोदी, सलमान और सोनिया ने रोक दिया था अपना स्पीच, देखें Video
- 12वीं पास के लिए CBI में है नौकरी, जल्द करें आवेदन
- अजान विवाद: सोनू निगम हुए गंजे, कहा मैं मुस्लिम विरोधी नहीं
- 15 महीने की वारंटी के साथ लॉन्च हुआ हॉनर बी-2, कीमत 7,499 रुपये
- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TST) पदों पर भर्ती, सैलरी 70,000 रुपये
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)