Watch: सुशांत-कृति की शानदार कैमेस्‍ट्री के साथ लॉन्च हुआ ‘राबता’ का ट्रेलर

सुशांत और कृति की यह फिल्‍म 9 जून को रिलीज होने वाली है।

0
785

मुम्बई: फिल्म राबता का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। सुशांत और कृति सेनन को पहली बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए यूथ में खासा उत्साह है। इस फिल्‍म का इंट्रोडक्‍शन ऑडियो एक्‍टर इरफान खान की आवाज में है जो इसे और भी दिलचस्‍प बना रहा है।

निर्देशक दिनेश विजान की फिल्म ‘राब्ता’ में एक बार फिर जिम सारभ एक नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं। जिम, पिछले साल आई फिल्‍म ‘नीरजा’ में हाइजेकर बने थे और अपने इस रोल के लिए काफी चर्चित हुए थे।  अब अगर फिल्‍म की कहानी की बात करें तो, ट्रेलर से साफ है कि यह एक क्‍लासिक लव स्‍टोरी है। कहानी में प्‍यार के रिश्‍ते का जन्‍म-जन्‍म का रिश्‍ता बताया गया है।

फिल्‍म में कृति और सुशांत, सायरा और शिव का किरदार निभा रहे हैं। लेकिन वह पहली बार साथ नहीं हैं, बल्कि उनका  पहले जन्‍म में भी कनेक्‍शन रहा है। बता दें कि पहली बार डायरेक्‍टर बन रहे दिनेश विजान इससे पहले प्रोड्यूसर के तौर पर ‘बदलापुर’, ‘कॉकटेल’ और ‘फाइंडिंग फैनी’ जैसी फिल्‍में बना चुके हैं।

आपको बताते चले कि फिल्म के पोस्टर और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राबता की तुलना फिल्म ब्रेफिक्रे से की जा रही थी लेकिन इसके ट्रेलर ने दिखा दिया है कि उससे काफी आगे की फिल्म है। दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने ट्रेलर में ही व्यूअर्स का दिल जीत लिया है।

फिल्म के मेकर्स इस जोड़ी की रीयल लाइफ केमिस्ट्री को भुनाने के लिए इन दोनों स्टार्स को एक साथ लिंकअप की। जो कि दोनों स्टार्स ने प्रोमोशन के दौरान इस पर खुल के बात की।

कुछ दिन पहले फिल्म राबता का फर्स्टलुक लॉन्च कर दिया गया था। इस फिल्म के पोस्टर में कृति सनॉन सुशांत सिंह राजपूत के कंधे पर चढ़कर उनको ‘किस’ कर रही हैं। जो कि अब आपको ट्रेलर में भी देखने को मिलेगा। खैर आपको याद दिला दे कि राबता 9 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)