Petta trailer: अक्षय कुमार के बाद, रजनीकांत-नवाजुद्दीन सिद्दीकी दिखाने आ रहे हैं अपना गैंगस्टर अवतार

0
374

मुम्बई: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म पेट्टा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखने के बाद लगता है कि पेट्टा एक गैंगस्टर ड्रामा मूवी है। ट्रेलर में रजनी का जबरदस्त एक्शन के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मजेदार डायलॉग भी सुनने को मिलेगे। हालांकि अभी तक फिल्म में नवाज की हल्की सी झलक दिखाई गई है।

रजनीकांत फिल्म में एक्ट्रेस सिमरन बग्गा संग रोमांस भी करते दिखेंगे। बता दें, फिल्म को कार्तिक सुभाराज ने डायरेक्ट किया है। ये 1980-90 एरा के बैकग्राउंड पर बनी है। रजनी और नवाज के अलावा फिल्म में तृषा, बॉबी सिम्हा, विजय सेथुपथी, सिमरन बग्गा अहम रोल में हैं।

इससे पहले फिल्म का तमिल और तेलुगू ट्रेलर रिलीज किया गया था। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी। इससे पहले रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। इस फिल्म में अबतक 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

ये भी पढ़ें:

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं