Video: न्यूज चैनल पर पहली बार कंगना ने खोले ऋतिक रोशन के कई राज

ऋतिक को इस शर्मनाक हरकत के लिए मुझसे माफी मांगनी चाहिए।

0
613

मुम्बई: बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत और ऋतिक रोशक फिर से बॉलीवुड की गॉसिप में आ गए है। लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ा उनका रिलेशनशिप का मामला एक चैनल के माध्यम से फिर गरमा गया है। कंगना ने इंडिया टीवी के आप की अदालत कार्यक्रम में एकंर के सवाल के जवाब में कहा ऋतिक को यहां बुलाओ और उससे एक-एक सवाल पूछिए क्योंकि मैंने नोटिस नहीं भेजा था। इस दौरान कंगना का गला भर आया फिर भी उन्होंने बेबाकी से बोलना चालू रखा।

कंगना ने कहा, ईमेल लीक होने की वजह से मुझे तनाव हुआ, मेरे नाम पर घटिया और वाहियात मेल रिलीज किए गए। उन्हें आज भी लोग गूगल कर पढ़ते हैं और चटकारे लेते हैं। उन्हें इस शर्मनाक हरकत के लिए मुझसे माफी मांगनी चाहिए। आपको बता दें ये कार्यक्रम 2 सितम्बर को रात 10 बजे जारी होगा। चैनल ने इसका छोटा सा प्रोमो रिलीज किया।

कहां से शुरू हुआ कंगना-ऋतिक विवाद:

दरअसल आशिकी-3 फिल्म को लेकर चर्चा थी कि इस फिल्म में मेकर्स कंगना और ऋतिक को लेना चाहते है लेकिन बाद में किसी कारण उन्हें कास्ट नहीं किया गया। जब इसके बारें कंगना से पूछा गया कि क्या आप आशिकी-3 से बाहर कर दी गई तो कंगना ने जवाब दिया ये एक्स इतनी पागलपंती वाली हरकत क्यों करते हैं? बस ये ही कंगना का एक बयान पिछले काफी टाइम से सुर्खियों में बना रहा।

इसके बाद ऋतिक और कंगना एक दूसरे पर आरोप वॉर चालू हो गया। बता दें ऋतिक का साथ देने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियां भी इस मामले में अपनी टांग फंसाने लगे थे। इसके साथ ही ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन ने भी ऋतिक का साथ दिया। बता दें, फिल्म काइट्स के दौरान रितिक और कंगना की मुलाकात हुई थी। उसके बाद राकेश रोशन की निर्देशित फिल्म कृष-3 में दोनों ने दोबारा साथ काम किया।

बताते चले कंगना की आगामी फिल्म सिमरन जल्द रिलीज होने को है ऐसे में इस मामले को हवा लगना कही कंगना के भारी ना पड़ जाए। वैसे एक बात तो तय है कि बॉलीवुड में कंगना ऐसी हीरोइन है जिन्होंने अपने दम पर फिल्मों को कामयाबी पर लेकर गई है। ऐसी फिल्मों में क्वीन, हीरोइन, तनु वेड्स मनु नाम शामिल है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)