प्यार और झगड़ा बस ये ही कहानी है ‘जलेबी’ की लेकिन ट्रेलर है शानदार

437

रोमांस से भरपूर पुष्पदीप भारद्वाज के निर्देशन और मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘जलेबी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से जुड़े अपटेड्स काफी समय से सोशल मीडिया पर मिलने शुरू हो गए थे।

ट्रेलर देखने के बाद जो कहानी समझ आती वह यह है कि फिल्म एक ऐसी लड़की की प्रेम कहानी है जो अपनी जिंदगी को बिंदास जीना चाहती है। उसे पुरानी दिल्ली के एक लड़के से प्यार हो जाता है जिससे वह शादी भी कर लेती है लेकिन फिर उस लड़की को लड़के का कंसर्वेटिव नेचर ही उसके पैरों की बेड़ी महसूस होने लगता है और यहां से शुरू होती फिल्म की कहानी।

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में ‘इफ ओनली’ में नजर आ चुके एक्टर वरुण मित्र और रिया चक्रवर्ती नजर आएंगे। आपको बता दें रिया इससे पहले तीन फिल्मों में काम कर चुकी है लेकिन वरूण बॉलीवुड में अभी न्यू कमर है ऐसे में जिस तरह फिल्म की कहानी नजर आ रही है उस अनुसार देखना जरूरी है कि क्या बड़े पर्दे पर वरूण और रिया फिल्म की कहानी और दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत पाएंगे या नहीं।

जाते-जाते फिल्म की रिलीज पर भी बात कर लेते हैं शुरू में फिल्म की रिलीज डेट 31 अगस्त रखी गई थी जिसे बाद में बदलकर 12 अक्टूबर कर दिया गया।  तो फिलहाल अभी आप 2 मिनट के इस ट्रेलर का आंनद लीजिए और ट्रेलर कैसा लगा हमें कमेंटबॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं