प्रचंड लपटों से जलकर मिट्टी में मिली 800 साल पुरानी इमारत, देखें Video

1852
10650

पेरिस: फ्रांस की मशहूर चर्च नोट्र-डाम कैथेड्रल सोमवार रात जलकर खाक हो गई। इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत दुनिया के कई नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है। घटना की जानकारी मिलते ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ट्वीट किया, “पूरे देशवासियों की तरह मैं भी आज बहुत ही दुखी हूं। मुझे ये देखकर बहुत तकलीफ हो रही है कि हमारा एक हिस्सा जल रहा है” इस घटना के बाद उन्होंने देश को संबोधित करने का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है।

बता दें, राजधानी पेरिस में स्थित ये चर्च क्रिश्चयन आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र था। जो अब आग की प्रचंड लपटों की वजह से ध्वस्त हो गई। 13वीं सदी की ये चर्च पेरिस के लैंडमार्क में शुमार है। इस कैथेड्रल में सोमवार शाम को आग लगी और देखते ही देखते पूरे इमारत में फैल गई।

सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे चंद मिनटों में आग की गर्मी से इस गिरिजाघर की छत टूट गई, इसके इसका ऊपरी हिस्सा भी इसकी चपेट में आ गया। कुछ ही घटों में चर्च गिरकर जमीन पर घिर गया।

कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि इस कैथेड्रल में मरम्मत का काम चल रहा था और आग की वजह यही हो सकती है। पेरिस के मेयर ने कहा कि अंदर कई कलात्मक कृतियां हैं, ये वास्तविक रूप से एक ट्रेजेडी है। पेरिस की ये धरोहर दुनिया के सबसे प्राचीन कैथेड्रल में से एक है। हर साल लाखों लोग यहां घूमने आते हैं।

इस इमारत की नक्काशी और कलाकारी आश्चर्य में डालने वाली है। इस गिरिजाघर को यूनेस्को ने भी वर्ल्ड हेरिटेज घोषित किया है। बता दें, इस पूरे हादसे में किसी के अबतक घायल होने की खबर नहीं मिली है और चर्च के आसपास का इलाका खाली करवा लिया है।

ये भी पढ़ें:
आजम खान के फिर बिगड़े बोल, अब रिपोर्टर को दिया भद्दा जवाब, सुनकर आपको भी शर्म आएगी, Video
OMG सेल में मिल रही है, इन स्मार्टफोन्स पर 8 हजार रूपये तक की छूट, यहां से खरीदें
विश्व कप 2019 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये 15 खिलाड़ी विराट बिग्रेड में शामिल
BJP विधायक ने पाकिस्तानी सेना का गीत किया कॉपी, पाक ने यूं कि भारत की निंदा, देखें Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here