मर गया बच्चा तो हाथियों के झुंड ने निकाली ‘अंतिम यात्रा’, दंग रह लोग, देखें Viral वीडियो

0
959

सोशल मीडिया से: आपने कई मृत व्यक्ति की अंतिम यात्रा देखी होगी। लेकिन किसी जानवर की नहीं। आप सोचेंगे कि एक जानवर में ऐसे गुण कहां से आ सकते हैं लेकिन आप भूल रहे हैं कि इंसान ने जानवरों से बहुत कुछ सीखा है और आगे बहुत कुछ सीखना बाकी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर परवीन कासवान नाम के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें हाथियों का झुंड मरे हुए हाथी के बच्चे की अंतिम यात्रा निकाल रहे हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद और शेयर की जा रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों का झुंड हाथी के बच्चे की डेड बॉडी लेकर जंगली इलाके में रोड से गुजर रहा है। वहीं कुछ लोग दूर खड़े हैं और देख रहे हैं। एक हाथी मरे हुए बच्चे को उठाकर सड़क पर लाता है और रख देता है। जिसके बाद दूसरी तरफ से कई हाथी आते हैं और खड़े हो जाते हैं। जिसके बाद हाथी शव को उठाता है और जंगल की तरफ निकल जाता है। उसके पीछे हाथियों का झुंड चलने लगता है।

इस वीडियो पर लोगों की दिल छू लेनी वाली प्रतिक्रिया दी जा रही है। जिसमें से एक यूजर ने लिखा- ‘यह दिल दहला देने वाला है. बहुत कुछ है जो मनुष्य जानवरों से सीख सकता है।’ वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘इस तरह के फुटेज लोगों को यह याद दिलाने के लिए महत्वपूर्ण है कि पशु साम्राज्य “वास्तव में उल्लेखनीय” कैसे हैं।’

इस वीडियो को शेयर करने वाले परवीन कासवान भारतीय वन सेवा के अफसर हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ‘ये आपको धक्का पहुंचा सकता है। रोते हुए हाथियों के झुंड ने मरे हुए हाथी के बच्चे की अंतिम यात्रा निकाली। परिवार बच्चे को छोड़ना नहीं चाहता है।

‘दूसरे ट्वीट में परवीन कासवान ने जंगल में हाथी की अंतिम संस्कार की थ्योरी बताते हुए लिखा- कई लोग इस बारे में लिख चुके हैं। लेकिन मुझे यहां कुछ भी सबूत नहीं मिला है। कई केस में हाथी पानी के पास मरते हैं। मरे हुए हाथी के बच्चे का अंतिम संस्कार कहां किया गया है इसका पता नहीं चल पाया है।


आपको बता दें, ये वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है। ये वीडियो नया है या पुराना हम इसकी भी पुष्ठि नहीं करते।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं