Valentine’s Day मनाते प्रेमी जोड़े की बजरंग दल ने जबरदस्ती कराई शादी, वायरल हुआ Video

7373
58654

हैदराबाद: वेलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए दक्षिणपंथी समूह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक पार्क में युवा जोड़े की जबर्दस्ती शादी करा दी। खबरों के मुताबिक, इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसका अब विरोध शुरू हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी जोड़े को एक पार्क में पाया और लड़के को मंगलसूत्र जैसा कुछ लड़की को पहनाने को मजबूर किया। यह घटना मेडचल के कंडलाकोया ऑक्सीजन पार्क में हुई। वीडियो में प्रदर्शनकारी यह कहते सुने जा रहे हैं कि ‘यह एक शुभ दिन है, क्योंकि लड़का परिणय सूत्र में बंधा है।’ बाद में इनमें से एक लड़के को बधाई देता दिखाई दे रहा है।

बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) व दूसरे दक्षिणपंथी समूहों के कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना व आंध्र प्रदेश के विभिन्न भागों में वेलेंटाइन डे के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस ने एल.बी.नगर इलाके में प्रदर्शनकारियों के एक समूह को गिरफ्तार किया। वे रैली निकाल रहे थे। ये प्रदर्शनकारी ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे और भगवा झंडे लिए हुए थे। उन्होंने वेलेंटाइन का पुतला भी जलाने की कोशिश की।

देखें वीडियो

तेलंगाना के नालगोंडा में कुछ युवकों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के खिलाफ भी प्रदर्शन किया गया। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में वीएचपी व बजरंग दल के सदस्यों ने राजीव गांधी पार्क में प्रदर्शन किया और यह कहते हुए युवाओं से वेलेंटाइन डे से दूर रहने को कहा कि यह दिवस भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें:
एंड्रॉयड ऐप्स चुरा रहे हैं आपके फोन से निजी डाटा, जानिए कहां-कहां इस्तेमाल हुई आपकी जानकारी
सरकार ने ऐसा ऐप बनवाया जिससे पति कर रहे पत्नियों की ट्रैकिंग, जानिए क्यों लिया ऐसा फैसला
पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार का बड़ा फैसला, पाकिस्तान से वापस लिया MFN का दर्जा
CRPF के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 44 जवान शहीद, कई गंभीर रूप से जख्मी

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here