कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को शख्स ने मारा चाटा, वायरल हुआ Video

119925

गुजरात: बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंकने की घटना के दूसरे दिन आज शुक्रवार को कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि यह घटना गुजरात के सुरेंद्र नगर के बढवान में हुई है। यहां पर मौजूद लोगों ने चाटा मारने वाले शख्स की बुरी तरह पिटाई की। पुलिस ने उसे बड़ी मुश्किल से बचाया। जानकारी मिली है कि थप्पड़ मारने वाले शख्स की हालात काफी गंभीर है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हार्दिक पटेल को चाटा मारने का वीडिया भी सामने आया है। वीडियो में हार्दिक पटेल रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी एक शख्स आया और हार्दिक पटेल को चाटा मारता। इस दौरान मंच पर मौजूद लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। लोगों ने शख्स के कपड़े तक फाड़ दिए।

हालांकि वायरल हुए इस वीडियो में साफ तरीके से सुनाई नहीं पड़ रहा कि थप्पड़ मारने वाला शख्स आखिर क्या बोल रहा है। वहीं थप्पड़ खाने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी वाले चाहते हैं कि मुझे मार दिया जाए। ये लोग हमले करवा रहे है, लेकिन हम चुप नही रहेंगे।

बता दें, गुरूवार को इससे पहले बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव पर एक शख्स ने जूता फेंका था। इस दौरान जीवीएल दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। जूता फेंकने वाले शख्स की पहचान शक्ति भार्गव के रूप में हुई थी, जो कानपुर का रहने वाला था। शक्ति भार्गव की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे कानपुर भेज दिया था।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें:
एपल, रियलमी, ओप्पो और नोकिया जैसी बड़ी कंपनियों ने की स्मार्टफोन की कीमत में कटौती, अब ये है नया दाम
कांग्रेस से नाराज हुईं प्रियंका चतुर्वेदी, सौंपा राहुल गांधी को इस्तीफा, देखें Video
VIDEO: PM मोदी पर निशाना ‘आए थे मां गंगा का लाल बनके, जाओगे राफेल का दलाल बनके’
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का शूटिंग वीडियो लीक, ऐसे नजर आया लुक
Bajaj ने लॉन्च की अपनी छोटी कार Qute, जानिए कीमत और फीचर्स

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं