Video: मूंगफली में निकले लाखों नोट, इस तरकीब को देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

0
1150

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से एक चौंकाने वाले वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक तस्कर अपने सामान के साथ बिस्किट, मटन और मूंगफली के अंदर विदेशी नोट छिपाकर लाया था। जिसने भी तस्कर की ये तरकीब देखी, हैरान रह गया।

दरअसल दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर- AI 995 दिल्ली लैंड होने के बाद एक शख्स बेहद तेज कदमों से एयरपोर्ट से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। उसके चेहरे पर अजीब-सी घबराहट थी। चेक-इन एरिया में शक के आधार  पर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF जवान ने उसे रोका।

जब इस शख्स के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें मूंगफली, बिस्कुट और मटन पीस के पैकेट रखे थे। पहली नजर में सब कुछ ठीक लगा, लेकिन शख्स के चेहरे पर तनाव देख कर सुरक्षा एजेंसी का शक करते हुए खाने के सामान को चेक किया।

CISF के जवानों ने मूंगफली को तोड़ा तो वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। मूंगफली में गिरी की जगह अंदर फॉरेन करेंसी छुपी थी। इसी तरह जब बिस्कुट के पैकेट खोले गए तो उसमें भी बिस्कुट के बीच में फॉरेन करेंसी को रोल करके छिपाया गया था। इसी तरह मटन के पीस में भी विदेशी करेंसी मिली।

CISF अधिकारियों ने मूंगफली, बिस्कुट और मटन के पैकेट से कुल 45 लाख रुपये कीमत की विदेशी करेंसी बरामद की है। जिनमें सऊदी रियाल, कतर रियाल, कुवैत दीनार, ओमानी रियाल और यूरो जैसी विदेशी करेंसी शामिल है। पकड़े गए शख्स की पहचान भारतीय नागरिक मुराद आलम के रूप में हुई है, जिसकी गिरफ्तारी कर ली गई है। मुराद खाने के सामान में विदेशी करेंसी छिपाकर भारत लाया है। इसके पीछे मुराद का क्या मकसद था यह जानने के लिए एजेसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..