Bigg Boss 12: श्रीसंत ने अपने सबसे बड़े फैन के नाम पर थूका, वायरल हुआ ये गंदा Video

दीपिका कक्कड़ और दीपक ठाकुर इस मसले को लेकर आपस में भिड़ ही रहे थे कि बीच में श्रीसंत आ पहुंचे और प्वाइंट टेबल पर लिखे दीपक का नाम मिटाना शुरू कर दिया।

0
296

मुम्बई: पॉपुलर शो बिग बॉस 12 के घर में दोबारा एंट्री करने वाले तेजगेंदबाज श्रीसंत अपनी पुरानी हरकतों के कारण फिर से चर्चा में आ गए हैं। श्रीसंत की टास्क के दौरान का एक गंदी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, बीती रात घोड़ा गाड़ी लग्जरी टास्क के दौरान दीपक ठाकुर ने अपनी स्ट्रैटेजी के तौर पर घोड़े की कैप घर के अंदर छुपा दी, इसके बाद दीपिका ने अपनी स्ट्रैटेजी के तहत दीपक ठाकुर के प्वाइंट को मिटाने की कोशिश की।

इसके बाद दीपिका कक्कड़ और दीपक ठाकुर के बीच तीखी बहस हुई। दीपिका ने इस दौरान दीपिक के ऊपर पानी तक डाल दिया था। जो कही ना कही उनके माइक पर गिरता नजर आया। इस बीच पूरे घर वाले दीपिका से झगड़ा करने पर उतर आए।

दीपिका कक्कड़ और दीपक ठाकुर इस मसले को लेकर आपस में भिड़ ही रहे थे कि बीच में श्रीसंत आ पहुंचे और प्वाइंट टेबल पर लिखे दीपक का नाम मिटाना शुरू कर दिया। पहले उन्होंने पानी का इस्तेमाल किया और फिर जब पानी नहीं मिला तो उन्होंने दीपक के नाम पर थूककर मिटाना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें: Video: पहली बार शराब पीकर आमिर-अमिताभ ने किया डांस, Viral हुआ Video

श्रीसंत की यह गंदी हरकत देखकर सभी घरवाले उनपर भड़क उठे। सुरभी राणा ने श्रीसंत के हरकत पर खूब खरी-खोटी सुनाई, उन्होंने कहा, ”आपकी हरकतों को देखकर नहीं लगता कि आप सेलिब्रिटी हो, बच्चों वाली गंदी हरकतें कर रहे हैं।” दीपक ठाकुर भी काफी गुस्सा हो गए और रोने लगे।

ये भी पढ़ें: 25 साल बाद पर्दे पर लौट रही पहलाज-गोविंदा की जोड़ी, देखिए फिल्म का ट्रेलर

घरवाले जहां श्रीसंत को डांट फटकार लगा रहे थे, वहीं दीपिका कक्कड़ इस मसले पर शांत रहीं। श्रीसंत भी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थे उन्होंने कहां नाम मिट नहीं रहा था इसलिए उन्होंने थूक का इस्तेमाल किया। वहीं रोमिल चौधरी ने भी उनपर काफी गुस्सा निकाला।

बता दें दीपक ठाकुर ने श्रीसंत के सीक्रेट रूम में जाने के बाद एक गाना बनाया था जिसको लोगों ने खूब पसंद किया था। लेकिन जब श्रीसंत ने अपने फैन के नाम पर थूक दिया है तो घर में घमासान होना स्वाभाविक है। देखना होगा कि अगले एपिसोड में घरवाले श्रीसंत के साथ किस तरह ट्रीट करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

Sree Spit on Deepak’s Name😱 .❤️❤️ . . . . 😘😘 ______________________________________________ Catch the whole gossip nd unseen footage @_big.boss.12_ @_big.boss.12_ @_big.boss.12_➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ #bigboss #bigboss12 #bigbossseason12#bigbossseasontwelve #bigbossofficial#karanvirbohra #dipikaibrahim #srishtyrode#sreesanthnair #anupjalota #nehapendse#jasleenmatharu #shivashishmishra #sourabhpatel#romilchoudhary #nirmalsingh #sabakhan#somikhan #deepakthakur #urvashivani#roshmibanik #kritiverma #beingsalmankhan#hinakhan #priyanksharma #shilpashinde  #biggboss12 #bigbossupdates #bigbosscolourtv#salmankhanfans

A post shared by Big Boss👁️ 12👁️‍🗨️ (@_big.boss.12_) on


ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं