मुम्बई: अभिनेता अक्षय कुमार ने बेंगलुरू में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ पर हाल ही में अपने फेसबुक अंकाउट से एक मैसेज दिया था जिसे काफी सराहना मिली। अब अक्षय ने एक और वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में अभिनेता ने लोगों को 26 जनवरी के मौके पर देश के शहीदों के परिवारों को एक नायाब तोहफा देने का आइडिया दिया। अक्षय कुमार ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘ यहां मैं उन लोगों के लिए खड़ा हो रहा हूं, जिनका ठीक रहना मेरे लिए सच में मायने रखता है और मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या यह आपके लिए भी उतना ही मायने रखता है।’
लगभग 5 मिनट के इस वीडियो में अक्षय कुमार ने कहा, सरहदों पर ड्यूटी करते हुए शहीद होने वाले जवानों को हमारी सरकार मुआवजा देती है, जो अच्छी बात है. यह काम सरकारें करती हा रही हैं। लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी तरफ से भी इन शहीद परिवारों की मदद करना चाहते हैं. लेकिन ऐसे परिवारों तक पहुंचना, उनका पता ढूंढना आम लोगों के लिए काफी मुश्किल होता है।’
अक्षय ने कहा, ‘क्यों न ऐसा करें कि ऐसे लोगों और इन शहीदों के परिवारों को एक साथ एक जगह मिला दें। एक ऐसी वेबसाइट या मोबाइल एैप लॉन्च किया जाए जहां आप इन परिवारों की सीधे मदद कर सकें।’ अक्षय ने यह भी कहा कि यह सीधे मेरे दिमाग से निकला आइडिया है। हो सकता है यह बिलकुल बेकार आइडिया हो या फिर बहुत ही हिट हो यह आप मुझे बताएं।
अक्षय ने कहा, ‘अगर कोई इंडियन आर्म फोर्स का जवान ड्यूटी करते हुए शहीद हो, तो उसके परिवार के नजदीकी रिश्तेदार जैसे माता, पिता या पत्नी का वेरिफाइड बैंक अकाउंट नंबर इस वेबसाइट पर डाला जाएगा और जो भी लोग चाहें वो सीधे इस अकाउंट में मदद की राशि भेज सकें। ताकि वह परिवार जिनकी रोजी रोटी इस जवान के चलते चल रही थी, उन्हें कुछ मदद मिल सके। ऐसे में वह अफसरों या कहीं चक्कर काटे ही उन्हें आर्थिक मदद मिल सके। अक्षय ने कहा कि आप चाहे 100 रुपये दें या 500 यह आपकी मर्जी और क्षमता पर निर्भर होगा। साथ ही यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी।
अक्षय ने यह भी कहा कि जैसे ही किसी शहीद के अकाउंट में 15 लाख रुपये तक की रकम पहुंच जाएगी, वह अकाउंट नंबर इस वेबसाइट से हट दिया जाएगा। अक्षय ने लोगों से अपने इस आइडिया पर उनकी राय मांगी है। अक्षय ने कहा कि अगर यह आइडिया आपको अच्छा लगता है तो इस वेबसाइट या एप को बनाने का सारा खर्च वह खुद उठाएंगे।
बता दें कुछ दिन पहले ट्ंविकल खन्ना ने भी दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि उनकी शिक्षा के लिए वह कुछ करना चाहती है। और अक्षय तो इन कामों में सबसे आगे रहते ही हैं खैर आपको बता दें कि अक्षय जल्द ही फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ में नजर आने वाले हैं।