102 Not Out का ट्रेलर रिलीज, देखिए कैसे कूल बाप बनें अमिताभ ले रहे हैं ऋषि कपूर के मजे

402

मुम्बई: अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म ‘102 नॉट ऑउट’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन ऋषि कपूर के पिता के किरदार में हैं। फिल्म के ट्रेलर में ऐसे पिता पुत्र की कहानी बताई गई है जिसमें पिता खुले स्वभाव का है जो खुद को किसी जवान व्यक्ति से कम नहीं समझता। वहीं पुत्र अपने बुढ़ापे को स्वीकार कर चुका है।

फिल्म दो भागों पर केंद्रित है एक बुढ़ापे और दूसरा पिता-पुत्र के संबंधों पर। ट्रेलर में अमिताभ का किरदार काफी जिंदादिली है जबकि ऋषि कपूर जिद्दी और खामोशी के साथ जिंदगी जीते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें ट्रेलर काफी दिलचस्प है और दोनों अभिनेताओं की एक्टिंग ने इसमें एक अलग तरह की जान डाल दी है।

बताते चले इस फिल्म को देखने के लिए आपको 4 मई 2018 तक इंतजार करना होगा। इस फिल्म का डायरेक्शन ‘ओह माय गॉड’ के डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने किया है। बता दें इससे पहले ठग्स की शूटिंग के दौरान अमिताभ के पेट में दर्द उठा था। जिस कारण उनको सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया गया था। लेकिन उनकी पत्नी जया बच्चन ने तमाम अफवाहों का नकारते हुए शूटिंग के दौरान पहनी गई वजनी पौशाकों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि..अमित जी की कमर और पेट में दर्द है। इसका कारण भारी पोशाके हैं।

देखें वीडियो-

 

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें