कमाई का मौका, व्रज आयरन एंड स्टील का IPO ओपन, जान लीजिए कंपनी के बारें में सबकुछ

IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 36.23% यानी₹75 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹207 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹282 पर हो सकती है।

0
101
Vraj Iron And Steel IPO

व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड (Vraj Iron And Steel IPO)  का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 28 जून तक निवेश कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी पूरे ₹171 करोड़ के 8,260,870 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। यह पूरी तरह से फ्रेश IPO है, जिसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं। 3 जुलाई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

किस के लिए कितना पैसा रिजर्व
आईपीओ में 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है। जबकि 50 फीसदी कोटा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए और 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 72 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 207 रुपये के हिसाब से 1 लॉट के लिए कम से कम 14,904 रुपये की बोली लगानी होगी। वहीं, अधिकतम 13 लॉट यानी 936 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अधिकतम 1,93,752 रुपये निवेश कर सकते हैं।

ग्रे मार्केट में व्रज आयरन को लेकर क्रेज
IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 36.23% यानी₹75 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹207 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹282 पर हो सकती है। हालांकि इससे केवल अनुमान लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से अलग होती है।

कंपनी को मिली सब्‍सक्राइब रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस ने व्रज आयरन एंड स्टील (Subscribe Vraj Iron and Steel IPO) पर सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड तेजी से शहरीकरण, बुनियादी ढांचे के विकास और प्रमुख क्षेत्रों में सरकारी निवेश द्वारा संचालित स्‍टील इंडस्‍ट्री की मजबूत विकास संभावनाओं को भुनाने के लिए तैयार है। स्‍टील इंडस्‍ट्री GDP ग्रोथ से निकटता से जुड़ा हुआ है, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट्स और हाउसिंग डेवलपमेंट से मांग बढ़ रही है। कंपनी की रणनीतिक विस्तार योजनाएं इसकी उत्पादन क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए निर्धारित हैं, जो वर्तमान में 231,600 टन सालाना (टीपीए) है और वित्त वर्ष 2026 तक 500,100 टीपीए तक बढ़ने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बनेंगे ‘शैडो प्रधानमंत्री’ जानिए क्‍यों बेहद अहम है ये पद ?

कंपनी के बारें में
यह कंपनी व्रज ब्रांड के तहत, कंपनी स्पंज आयरन (Sponge iron), एम.एस. बिलेट्स (M.S. Billets) और टीएमटी बार (TMT bars) का उत्पादन करती है। कंपनी की छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में 52.93 एकड़ जगह में दो प्लांट हैं। रायपुर में कंपनी के रायपुर प्लांट में 5 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता वाला एक कैप्टिव पावर प्लांट भी है। इस समय कंपनी अपनी मौजूदा विनिर्माण सुविधाओं और कैप्टिव पावर प्लांट की क्षमताओं का विस्तार कर रही है।

इससे इन सुविधाओं की संयुक्त स्थापित क्षमता – जिसमें मध्यवर्ती और अंतिम दोनों उत्पाद शामिल हैं – 2,31,600 टीपीए से 5,00,100 टीपीए और कैप्टिव पावर प्लांट की संयुक्त स्थापित क्षमता 5 मेगावाट से 20 मेगावाट तक बढ़ने का अनुमान है। कंपनी अपने उत्पाद श्रृंखलाओं के साथ औद्योगिक और अंतिम-उपयोगकर्ता दोनों ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है, जिसमें स्पंज आयरन, टीएमटी बार, एमएस बिलेट्स और इसके उप-उत्पाद, डोलोचार, पेलेट और पिग आयरन शामिल हैं।

कंपनी के प्रोमोटर्स के बारें में
व्रज आयरन एंड स्टील के विजय आनंद झंवर, वी. ए. ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, और गोपाल स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड प्रमोटर हैं। 31 मार्च, 2022 और 31 मार्च, 2023 के बीच, व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड का शुद्ध लाभ (PAT) 88.12% बढ़ गया, जबकि इसका रेवेन्यू 24.87% बढ़ा है।

IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

ध्यान दें- यहां लिखी गई खबर सूचना के तौर पर है। बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें।)