Vodafone ने Jio और Airtel को दी टक्कर, लॉन्च किया मात्र 139 रुपये वाला नया प्लान

6505
38694

टेक डेस्क: Vodafone ने 139 रुपये का नया मंथली प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही फ्री डाटा भी मिलेगा। Vodafone ने अपना यह प्रीपेड प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है जो मंथली रीचार्ज कराते हैं। वैसे तो वोडाफोन के तीन और मंथली प्लान 119 रुपये, 129 रुपये और 169 रुपये के बाजार में मौजूद हैं। इस नए प्रीपेड प्लान को 139 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Vodafone के 139 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के अलावा डाटा का भी लाभ दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को 5GB 2G/3G/4G डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान के अलावा इस रेंज में वोडाफोन के अन्य मंथली प्लान पहले से ही उपलब्ध हैं। वोडाफोन के 119 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही 1GB 2G/3G/4G डाटा का लाभ मिलता है।

वोडाफोन का 129 रूपये का प्लान
इसके अलावा 129 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही 1.5GB 2G/3G/4G डाटा का लाभ मिलता है। 169 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही प्रतिदिन 1GB 2G/3G/4G डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस का भी लाभ मिलता है।

वोडाफोन का 999 रूपये का प्लान
Vodafone के 999 रुपये वाले ईयरली प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 12GB 3G या 4G डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान को फिलहाल पंजाब टेलिकॉम सर्किल के लिए लॉन्च किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है।

आपको बता दें, वोडाफोन को लगातार जियो और एयरटेल से काफी भारी मुकाबला करना पड़ रहा है। Vodafone के अलावा भारती एयरटेल ने भी 998 रुपये का ईयरली प्लान लॉन्च किया है। हालांकि Vodafone का 139 रूपये वाला प्लान अभी कुछ चुनिंदा सर्किल में दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:
मोदी के पास 38,750 रुपए कैश, 5 साल में हुआ संपत्ति में करीब 50% का इजाफा
‘कब्र के लिए जमीन चाहिए तो बोलना होगा वंदे मातरम’, BJP नेता के खिलाफ FIR दर्ज
पार्टियों का गिरता स्तर और मुद्दा विहीन होता आम चुनाव
एशियन बॉक्सिंग में अमित पंघल ने भारत को पहला स्वर्ण दिलाया
संबंध बनाते वक्त निकाला कंडोम, 12 साल की हुई जेल, जानिए पूरा मामला
धुंआ जिंदगी और नाश

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here