वोडाफोन धमाका: 3,749 रुपए के स्मार्टफोन पर दे रही 2,200 रुपए का कैशबैक

0
475

गैजेट्स डेस्क: टेलीकॉम कंपनियां लगातार कई बेहतर ऑफर को लॉन्च कर रही है। अब खबर है कि वोडाफोन अपने 4Gयूजर्स के लिए माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर एक कैशबैक ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कंपनी माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन्स पर 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। पिछले महीने वोडाफोन ने माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा पर कैशबैक ऑफर दिया था जिससे फोन की प्रभावी कीमत 999 रुपये पर आ गई थी। अब वोडाफोन माइक्रोमैक्स के 4 स्मार्टफोन्स पर कैशबैक दे रही है। इनमें माइक्रोमैक्स भारत 2 प्लस, माइक्रोमैक्स भारत 3, माइक्रोमैक्स भारत 4 और माइक्रोमैक्स कैनवस 1 शामिल हैं।

किन यूजर्स को मिलेगा ऑफर का फायदा-

इस ऑफर का फायदा माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन के किसी भी फोन को खरीदने के बाद ही मिला, माइक्रोमैक्स के तमाम नए फोन की जानकारी हम आपको ऊपर दे चुके है। फोन खरीदने के बाद 36 महीने के लिए कम से कम 150 रुपये प्रति महीने का रीचार्ज कराना होगा। पहले 18 महीने खत्म होने पर यूजर को 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा और फिर अगले 18 महीने बाद 1,300 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह कुल 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। दोनों कैशबैक को यूजर के वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट में क्रेडिट किया जाएगा।

वोडाफोन का लेटे्स्ट प्लान-

वोडाफोन के 199 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इसमें 1GB 3G/4G डेटा दिया जा रहा है। हालांकि अनलिमिटेड कॉलिंग एक शर्त के साथ दी जा रही है। इसमें यूजर एक दिन में 250 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकता है। इसके अलावा एक पूरे सप्ताह में 1,000 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकते हैं।

वोडाफोन ने 509 रुपये वाला प्लान पेश किया है, इसमें ग्राहकों को 84 दिनों के लिए हर दिन 1GB डेटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल, रोमिंग पर आउटगोइंग कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलेगा। हालांकि ग्राहकों को हर दिन कॉल में 250 मिनट और हर हफ्ते 1000 मिनट  की बाध्यता जरूर रहेगी।

इसी तरह अगर कंपनी के 458 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 70 दिनों की है। इसमें हर दिन 1GB के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथ ही फ्री रोमिंग कॉल और 100SMS भी। इसमें कॉल की लिमिट 509 रुपये वाले प्लान की तरह ही रहेगी। ध्यान रहे ये प्लान देशभर के सभी सर्किल के लागू होगा लेकिन केवल चुनिंदा ग्राहकों को ही इसका फायदा मिल रहा है।

ऐसा होगा वोडाफोन-माइक्रोमैक्स का ऑफर-

Model Name Cashback After 18 Months Cashback After 36 Months Market Operating Price Total Cashback Effective Price
Bharat 2 Plus Rs. 900 Rs. 1,300 Rs. 3,749 Rs. 2,200 Rs. 1,549
Bharat 3 Rs. 900 Rs. 1,300 Rs. 4,499 Rs. 2,200 Rs. 1,549
Bharat 4 Rs. 900 Rs. 1,300 Rs. 4,999 Rs. 2,200 Rs. 2,799
Canvas-1 Rs. 900 Rs. 1,300 Rs. 5,999 Rs. 2,200 Rs. 3,799

 

माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन की कितनी है कीमत-
माइक्रोमैक्स भारत 2 प्लस स्मार्टफोन की कीमत 3,749 रुपये है। 3 साल में मिलने वाले कुल कैशबैक के बाद फोन की प्रभावी कीमत 1,549 रुपये रह जाएगी। माइक्रोमैक्स भारत 3 को 4,499 रुपये में लॉन्च किया गया और कैशबैक के बाद फोन की प्रभावी कीमत 2,299 रुपये रह जाएगी। वहीं माइक्रोमैक्स भारत 4 को 4,999 रुपये की कीमत में पेश किया था और कैशबैक के बाद डिवाइस की प्रभावी कीमत 2,799 रुपये रह जाएगी। आखिर में माइक्रोमैक्स कैनवस 1 जिसे 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, उसकी कैशबक के बाद कीमत 3,799 रुपये रह जाएगी।

ये भी पढ़ें-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)