Vodafone का ये सस्ता प्लान दे रहा है एयरटेल और जियो को जोरदार टक्कर

0
356

गैजेट्स डेस्क: वोडाफोन कंपनी ने अपने एक प्लान को अपग्रेड करते हुए अन्य कंपनियों जैसे एयरटेल और जियो के प्लान्स को कड़ी टक्कर देने की सोच ली है। दरअसल वोडाफोन ने अगस्त माह में 348 का एक प्लॉन लॉन्च किया था, जिसमें कंपनी ग्राहकों को 1GB डाटा की सुविधा दे रही है लेकिन अब इस कीमत के अंदर कंपनी 2GB डाटा देने की घोषणा कर चुकी है।

इसके अलावा 348 के प्लान में ग्राहकों 28 दिनों तक मुफ्त वॉयस कॉल का फायदा भी मिलता रहेगा, रोमिंग में भी। इस तरह से देखा जाए तो अब ग्राहकों को पहले मिलने वाले कुल 28 जीबी डेटा की जगह 56 जीबी डेटा मिलेगा। पहली नज़र में यह साफ है कि वोडाफोन ने ग्राहकों के लिए इस रीचार्ज पैक को पहले की तुलना में और लुभावना बना दिया है।

क्या है 348 वाले प्लान में स्पेशन-

इसकी वैधता 28 दिन की है और इस्तेमाल के लिए हर 2 जीबी डेटा मिलेगा। मुफ्त वॉयस कॉल की सुविधा होगी,  ग्राहक रोमिंग में भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आउटगोइंग कॉल कर पाएंगे। बता दें कि अनलिमिटेड कॉल की एक सीमा है। यूज़र एक दिन में सर्वाधिक 250 मिनट मुफ्त बातें कर सकता है और हफ्ते में यह सीमा 1000 मिनट की है। अगर आप निर्धारित सीमा से ज़्यादा बात करते हैं तो हर कॉल के लिए 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क देना होगा।

348 के प्लान में कैशबैक ऑफर भी-

क 348 रुपये वाले प्लान को वोडाफोन ऐप या वेबसाइट से रीचार्ज कराने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। बता दें ये प्लान सीधा-सीधा जियो के 309 और एयरटेल के 349 वाले पैक को टक्कर दे रहा है। इस पैक में ग्राहकों अन्य सुविधाएं भी मिल रही है जैसे डाटा, फ्री कॉल आदि।

गौरतलब है कि वोडाफोन ने एक और बेहद ही किफायती प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह 176 रुपये का है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन इस्तेमाल के लिए 1 जीबी 2जी डेटा मिलता है।

ये भी पढ़ें- 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)