Jio से भी लाख गुना बेहतर है Vodafone का शानदार ऑफर

0
420

गैजेट्स डेस्क: जियो के साथ-साथ अन्य कंपनियों से मुकाबला कर रही वोडाफोन ने हाल ही में दो नए प्लान्स की घोषणा की है। एक प्लान की कीमत 458 और दूसरे की 509 रुपये है।

वोडाफोन के 458 रुपये के प्लान के तहत ग्राहक को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स, फ्री रोमिंग, रोजाना 100 एसमएएस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ग्राहक को रोज एक जीबी डाटा भी दे रही है। कंपनी का यह प्लान 70 दिनों के लिए होगा।

वहीं, वोडाफोन के 509 रुपये प्लान के तहत ग्राहक को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज सौ एसएमएस, फ्री रोमिंग आदि के साथ साथ एक जीबी रोज डाटा मिलेगा। यह प्लान 84 दिनों के लिए वैलिड होगा।

हालांकि, रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग के पीछे एक शर्त है। यूजर रोज 250 मिनट तक और हफ्ते में हजार मिनट तक ही कॉलिंग कर सकते हैं। इसके बाद अगर कोई बातचीत करता है तो पैसे लगेंगे।

जियो भी लाया ये नए प्लान-

रिलायंस जियो ने भी 459 और 509 के दो प्लान बाजार में उतारे हैं। 459 रुपये वाले प्लान के तहत ग्राहक को रोज एक जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा 509 रुपये में दो जीबी डाटा और बाकी सुविधाएं दी जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)