वोडा ने लॉन्च किए 19 और 49 रु. के प्लान, डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग

1 दिन वाले 19 रुपए के पैक में वोडाफोन से वोडाफोन लोकल और एसटीडी कॉलिंग अनलिमिटेड के साथ 100 एमबी 4G डेटा भी मिलेगा।

614

गैजेट्स डेस्क: वोडाफोन ने तीन महीने का Delight ऑफर दिया था अब वो खत्म होने को है. इसके तहत हर महीने 8GB डेटा दिया जाता था। अब कंपनी ने SuperDay के नाम से एक नया ऑफर लॉन्च किया। रिपोर्ट के मुताबिक एक पैक 19 रुपए का है और इसका नाम सुपर डे का है। इसकी वैधता सिर्फ एक दिन की होगी। वहीं दूसरा और तीसरा पैक 49 और 89 रुपए का है।

1 दिन वाले 19 रुपए के पैक में वोडाफोन से वोडाफोन लोकल और एसटीडी कॉलिंग अनलिमिटेड के साथ 100 एमबी 4G डेटा भी मिलेगा। यह पैक सिर्फ 4G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही है। वहीं 49 रुपए वाले पैक जिसकी वैधता 7 दिन होगी इसमें वोडाफोन से वोडाफोन लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।

इसके अलावा इसमें 250एमबी 4G डेटा दिया जाएगा। यह भी सिर्फ 4G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही है। 89 रुपए के पैक की भी वैधता सात दिनों की है। इसमें वोडाफोन से वोडाफोन लोकल एसटीडी कॉलिंग अनलिमिटेड है। हालांकि इसमें 100 मिनट का टॉकटाइम है जो दूसरे नेटवर्क के लिए है। इसके साथ 250MB 4G डेटा मिलेगा जिसे सिर्फ 4G स्मार्टफोन में यूज किया जा सकेगा।

नोट: ये सभी पैक्स कंपनी की वेबसाइट, माइ वोडाफोन ऐप और रिटेल स्टोर से लिए जा सकते हैं। ध्यान दें ये सभी पैक्स सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है।

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)