वोडाफोन का सुपरऑफर, 16 रुपए में 1 घंटे का अनलिमिटेड डेटा

405

दिल्ली: टेलीफोन सेवा देने वाली कंपनी वोडाफोन ने शुक्रवार को कहा कि वह शनिवार को प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए सुपरऑवर लांच करेगी। इसके तहत उपभोक्ता 16 रुपये में एक घंटे तक असीमित डेटा का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें ये सेवा 9 जनवरी से शुरू होने वाली है।

वोडाफोन इंडिया के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर संदीप कटारिया ने कहा, “सुपर ऑवर के साथ हम उन सभी बाधाओं को दूर करना चाहते हैं जो उपभोक्ताओं को इंटरनेट का इस्तेमाल करने से रोकती हैं। आगे उन्होंने बताया आप हर घंटे मामूली से शुल्क पर जितना चाहें डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं और जी भरकर डाउनलोडिंग कर सकते हैं।”

वोडाफोन के खास ऑफर:

  • अनलिमिटेड 4जी/3जी डेटा मात्र 16 रुपये में
  • अनलिमिटेड लोकल वोडाफोन टू वोडाफोन वॉइस कॉल्स मात्र 7 रुपये में
  • अनलिमिटेड 2जी डेटा मात्र 5 रुपये में
  • सुपर ऑवर 4जी/ 3जी पैक की कीमत 16 रुपये से शुरू होती है
  • 4जी/ 3जी ऑफर बिहार, झारखण्ड, एमपी एवं छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, आन्ध्रप्रदेश और तेलंगाना में उपलब्ध नहीं है।