भारत का पहला अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला Vivo X21 भारत में लॉन्च

0
920

Vivo X21 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बस एक ही खासियत के चलते ये सुर्खियों में बना हुआ है। इस फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ। बता दें यह इस फीचर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। यह फोन मार्च महीने में सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। इस फोन को ऑनलाइन फिल्पकार्ट से खरीदा जा सकता है।

इस फोन की कीमत भारत में 35,990 रुपये रखी गई है। अब बात करते हैं इसके फीचर्स की। डुअल सिम फोन है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फन टच ओएस 4.0 पर चलता है। हैंडसेट में 6.28 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है। इस मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ में LED फ्लैश भी दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है। इसके कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी और ओटीजी सपोर्ट के साथ माइक्रो यूएसबी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। 3200 एमएएच की बैटरी है।

फोन पर ये है खास ऑफर-
चीन में इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट Vivo X21 और Vivo X21 UD के नाम से उतारा गया था। हालांकि भारत में अंडर डिस्प्ले वाले Vivo X21 UD को ही Vivo X21 नाम से उतारा गया है। लॉन्च ऑफर के तौर पर SBI की ओर से क्रेडिट कार्ड्स पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही 12 महीने के लिए सभी क्रेडिट कार्ड्स पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध रहेगा।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं