IPO Update: वन मोबिक्विक और विशाल मेगा मार्ट की बंपर एंट्री, मालामाल हुए निवेशक

साई लाइफ साइंसेज की तो शेयरों की आज लिस्टिंग हुई है और इसमें एनएसई पर 18.4 फीसदी की बढ़त के बाद 650 रुपये पर लिस्टिंग देखने को मिली।

199

वन मोबिक्विक सिस्टम्स (one mobikwik) लिमिटेड, विशाल मेगा मार्ट (Vishal mega Mart) लिमिटेड और साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड (sai life sciences ipo) के शेयर्स की आज यानी 18 दिसंबर को बाजार में लिस्टिंग हुई। वन मोबिक्विक का शेयर NSE पर 57.7% प्रीमियम के साथ 440 पर लिस्ट हुआ है। वहीं BSE पर 58.5% प्रीमियम के साथ 442.25 पर लिस्टिंग हुई है। इसका का इश्यू प्राइस 279 था।

वहीं विशाल मेगा मार्ट की भी शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई। विशाल मेगा मार्ट के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई पर 104 रुपये पर हुई है जो कि 33.33 फीसदी का प्रीमियम है जबकि इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस 78 रुपये प्रति शेयर पर था।

इसके अलावा विशाल मेगा मार्ट के शेयर बीएसई पर 41 फीसदी प्रीमियम के साथ 110 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं। विशाल मेगा मार्ट के शेयरों की लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में शानदार उछाल देखा जा रहा है और ये 11.19 रुपये के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया था. इस लिहाज से इसमें 42 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें: अब हारेगा कैंसर! बन गई वैक्सीन, 2025 से मिलेगा मुफ्त इलाज, पढ़ें पूरी खबर

साई लाइफ साइंसेज
अब बात करें साई लाइफ साइंसेज की तो शेयरों की आज लिस्टिंग हुई है और इसमें एनएसई पर 18.4 फीसदी की बढ़त के बाद 650 रुपये पर लिस्टिंग देखने को मिली। इसके अलावा बीएसई पर साई लाइफ साइंसेज के शेयरों की लिस्टिंग 20.21 परसेंट प्रीमियम के साथ हुई है और ये 660 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है। साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ में इश्यू प्राइस 549 रुपये प्रति शेयर पर था। बीएसई पर शेयर 20.21 फीसदी की बढ़त के साथ 660 रुपये पर लिस्ट होने के बाद 27.86 फीसदी चढ़कर 702 रुपये पर पहुंच गया था। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,493.75 करोड़ रुपये पर रहा है।

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

किसका हुआ कितने गुना सब्सक्राइब

  • वन मोबिक्विक सिस्टम्स का IPO टोटल 125.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 138.42 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 138.42 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 125.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
  • विशाल मेगा मार्ट का IPO टोटल 28.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 2.37 गुना, QIB कैटेगरी में 85.11 गुना और NII कैटेगरी में 15.00 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
  • साई लाइफ साइंसेज का IPO टोटल 10.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 1.30 गुना, QIB कैटेगरी में 29.78 गुना और NII कैटेगरी में 4.99 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।