INDvsPAK: मोहम्मद रिजवान की इस हरकत पर आग बबूला हुए विराट कोहली, देखें VIDEO

522

भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan Cricket World Cup 2023) के बीच अहमदाबाद ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पाकिस्तान ताबडतोड़ बल्लेबाजी से भारत को परेशान किए हुए वहींं अब विराट कोहली का एक रिएक्शन तेजी से सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है।

दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की हरकत से काफी गुस्से में दिखाए दे रहे हैं। रिजवान उस समय बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर जब पाकिस्तान ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम-उल-हक़ (36) का विकेट खो दिया। इमाम को हार्दिक पांड्या ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया. इसके बाद रिजवान क्रीज पर आए।

लेकिन अपनी पारी की शुरुआत करने के लिए रिजवान ने काफी समय ले लिया। इसे देखकर विराट कोहली गुस्से में दिखाई देने लगे। विराट बार-बार अपने हाथों को देखकर रहे थे। वह इस तरह से रिएक्शन कर रहे थे कि मानो घड़ी देख रहे हो और रिजवान को इशारा कर रहे हो कि भाई पारी की शुरुआत करने के लिए और कितना समय लोगे।

फिर क्या था, वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कोई विराट को सपोर्ट करने में लगा है तो कोई रिजवान को। अगर आप ये रिएक्शन मिस कर चुके हैं तो जरा देखिए ये वीडियो

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।