ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने विराट कोहली का जमकर उड़ाया मजाक, जोकर बनाकर छापी तस्वीर, देखें

द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने शुक्रवार को अपने पिछले पन्ने पर विराट कोहली को जोकर के रूप में दिखाया गया और उन्हें क्लॉन कोहली कहा यानी जोकर कोहली।

172

मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास से झड़प के बाद भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) चर्चा में आ गए हैं। अब  ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने विराट कोहली का जमकर मजाक उड़ाया। द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने शुक्रवार को अपने पिछले पन्ने पर विराट कोहली को जोकर के रूप में दिखाया गया और उन्हें क्लॉन कोहली कहा यानी जोकर कोहली।

अखबार ने कहा कि ड्रीम डेब्यू कर रहे एक लड़के से भारतीय कायर टकरा गया, इसके लिए उसे दंड मिला। एक अखबार ने कहा कि कोंस्टास के झड़प के बाद कोहली पर जो जुर्माना लगाया गया, वो कम है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के स्टैंड को पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने गलत बताया। गावस्कर ने कहा कि यह गलत है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हमेशा अपनी क्रिकेट टीम का सपोर्टिंग स्टाफ है।

क्या हुआ मैच के दौरान
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से 19 साल के ओपनर सैम कोंस्टास ने डेब्यू किया था। कोंस्टास ने डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाई। इस दौरान कोहली ने उन्हें धक्का मारा था और बहस भी की थी। इसके बाद ICC ने कोहली की मैच फीस में 20% की कटौती की थी। एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया था।

ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन, देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

क्या बोले भारतीय खिलाड़ी
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि आप अपने यहां क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कोहली जैसे लीजेंड्री प्लेयर का इस्तेमाल करते हैं, फिर उसी क्रिकेटर को आप जोकर बताते हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हमेशा से ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्पोर्टिंग स्टाफ का काम करती है। स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा, “कोहली का व्यवहार को सही नहीं कहा जा सकता है, पर ऑस्ट्रेलिया मीडिया विराट को इस तरह से टारगेट करना ठीक नहीं है। विराट जैसे लिजेंड्री क्रिकेटर को जोकर बताना सही नहीं है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।”

ये भी पढ़ें:  Nostradamus Predictions 2025: साल 2025 को लेकर हुई कोविड जैसी 5 डरावनी भविष्यवाणियां

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

रिकी पोंटिंग का आया बयान
चैनल 7 पर कमेंट्री कर रहे पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘कोहली को छूट देने से आगे चलकर असर पड़ सकता है। मुझे नहीं लगता है कि यह कोहली जैसे लीजेंड के लिए यह कठोर सजा है।”

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने कोंस्टास को धक्का मारा, क्या अब एक्शन में आएगा ICC, देखें VIDEO

ICC पर उठे सवाल
गावस्कर ने ICC के कम सजा देने को भी गलत बताया। उन्होंने कहा कि इस साल इस तरह की चार घटनाएं हुई है। जोश हेजलवुड को इस तरह की घटना के लिए 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था। जसप्रीत बुमराह पर भी 15 प्रतिशत का फाइन किया गया था। वहीं विराट कोहली पर 20 प्रतिशत फाइन के साथ ही एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।