बिजली के तारों से बचने के लिए यूं झुके राहुल-अखिलेश, तस्वीरें हुईं वायरल

0
508

उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन करने के बाद राहुल-अखिलेश ने रविवार को लखनऊ के सड़कों पर रैली निकाली। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों से बचने के लिए राहुल और अखिलेश झुकते हुए नजर आए। राहुल गांधी और अखिलेश यादव की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

रोड शो से पहले  राहुल ने कहा कि मैं और अखिलेश एक दूसरे को पहले से जानते हैं, हम मिलकर काम करेंगे और उत्तर प्रदेश का विकास करेंगे। राहुल ने अखिलेश को एक अच्छा लड़का बताया। इसी के साथ पत्रकारों के कई सवालों पर राहुल खामोश भी नजर आए।

 आपको बता दें समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं। उनकी नाराजगी इस बात से साफ जाहिर होती है, जब उन्‍होंने रविवार को कहा कि वह राज्य विधानसभा चुनाव में इसके पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे। मुलायम सपा- कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ हैं।

देखें तस्वीरें:

rahul-and-akhilesh1485761711_big

rahul-adn-akhielsh1485762089_big

647X8X100009631

rahul-and-akhilesh-21485762048_big