कराची: शारीरिक अक्षमता के चलते आपने कई कमियों को देखा होगा लेकिन पाकिस्तान की लडकी में ऐसी अजीब बीमारी है जिसको देखकर सभी हैरान परेशान है। नौ साल की अफसीन क्यूमबर पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मिठी की रहने वाली है। परिवार के अनुसार अफसीन सिर को संतुलित नहीं रख पाती है। उसका सिर 180 डिग्री पर घूम जाता है।
डेली मेल की खबर के मुताबिक, मस्क्युलर डिसऑर्डर (मांसपेशियों संबंधी विकार) से पीड़ित अफशीन ना तो अपना सिर सीधा रख सकती है, ना ही ठीक से चल सकती है और ना ही खड़ी हो सकती है। यहां तक कि उसे खाना खाने और टॉइलट जाने में भी दूसरों की मदद लेनी पड़ती है। बच्चे उसे देखकर डरते हैं। वह स्कूल भी नहीं जाती है। अफशीन के छह भाई-बहन है और वही उसके दोस्त भी हैं।
उसके पिता अल्लाह जूरियो (55) और मां जमलीन (50) बताते हैं कि उन्होंने अफसीन को कई स्थानीय डाक्टरों को दिखाया है, लेकिन सभी ने इस दुर्लभ बीमारी का इलाज न होने की बात कही है। जमलीन बताती हैं, ‘अफसीन जब पैदा हुई थी, तो सामान्य बच्चे की तरह थी। लेकिन जब वह आठ महीने की थी, तब एक बार जमीन पर गिर पड़ी और उसकी गर्दन टूट गई। शुरू में हमने इसे नजरअंदाज कर दिया था, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ी होती गई उसकी समस्या जटिल होती गई।’
इस असामान्य स्थिति के कारण अफसीन अछूतों की तरह रहने को मजूबर है। कोई भी उसके करीब नहीं आता, क्योंकि लोग उससे डरते हैं। अल्लाह जूरियो के मुताबिक, उनके पास किसी अच्छे हॉस्पिटल में इलाज के लिए पैसे नहीं हैं, इसलिए बस लोगों के तानों को अनसुना कर देते हैं।
- इस Video को देखने के लिए पहले कलेजा मजबूत कीजिए फिर देखिए
- बांग्लादेश में कॉन्डम फेल, अब रोहिंग्याओं की होगी नसबंदी!
- हार्दिक का कांग्रेस को अल्टीमेटम, स्टैंड क्लीयर करें वरना हंगामें के लिए तैयार रहे
- भारत में इस अंग्रेजी गाने ने मचाई धूम, 50 करोड़ से भी ज्यादा लाइक्स
- BiggBoss-11: ये है अर्शी खान का गोवा-पुणे कांड, जिसके कारण घर में फूट-फूटकर रोईं
- 24 घंटे में 9 बच्चों की मौत, बीजेपी सरकार पर फिर उठे सवाल
- अलर्ट! एंड्रॉयड यूजर्स को बड़ी तेजी से शिकार बना रहा ये वायरस
- इस फीचर का इस्तेमाल कर Whatsapp Chat को हर किसी की नजर से बचाएं
- गायों की रक्षा के लिए लॉन्च हुआ ‘सेल्फी विद गौमाता’ ऐप, लीजिए कॉन्टेस्ट भाग
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)