अजीब बीमारी, 180 डिग्री तक घूम जाता है इस लड़की का सिर

418

कराची: शारीरिक अक्षमता के चलते आपने कई कमियों को देखा होगा लेकिन पाकिस्तान की लडकी में ऐसी अजीब बीमारी है जिसको देखकर सभी हैरान परेशान है। नौ साल की अफसीन क्यूमबर पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मिठी की रहने वाली है। परिवार के अनुसार अफसीन सिर को संतुलित नहीं रख पाती है। उसका सिर 180 डिग्री पर घूम जाता है।

डेली मेल की खबर के मुताबिक, मस्क्युलर डिसऑर्डर (मांसपेशियों संबंधी विकार) से पीड़ित अफशीन ना तो अपना सिर सीधा रख सकती है, ना ही ठीक से चल सकती है और ना ही खड़ी हो सकती है। यहां तक कि उसे खाना खाने और टॉइलट जाने में भी दूसरों की मदद लेनी पड़ती है। बच्चे उसे देखकर डरते हैं। वह स्कूल भी नहीं जाती है। अफशीन के छह भाई-बहन है और वही उसके दोस्त भी हैं।

उसके पिता अल्लाह जूरियो (55) और मां जमलीन (50) बताते हैं कि उन्होंने अफसीन को कई स्थानीय डाक्टरों को दिखाया है, लेकिन सभी ने इस दुर्लभ बीमारी का इलाज न होने की बात कही है। जमलीन बताती हैं, ‘अफसीन जब पैदा हुई थी, तो सामान्य बच्चे की तरह थी। लेकिन जब वह आठ महीने की थी, तब एक बार जमीन पर गिर पड़ी और उसकी गर्दन टूट गई। शुरू में हमने इसे नजरअंदाज कर दिया था, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ी होती गई उसकी समस्या जटिल होती गई।’

Master

इस असामान्य स्थिति के कारण अफसीन अछूतों की तरह रहने को मजूबर है। कोई भी उसके करीब नहीं आता, क्योंकि लोग उससे डरते हैं। अल्लाह जूरियो के मुताबिक, उनके पास किसी अच्छे हॉस्पिटल में इलाज के लिए पैसे नहीं हैं, इसलिए बस लोगों के तानों को अनसुना कर देते हैं।

CATERS_GIRL_WITH_TWISTED_NECK_09-1024x576

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)