राजस्थान: जयपुर में सात साल की बच्ची के साथ रेप के विरोध में लोगों ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद जयपुर के कई क्षेत्रों में तनाव की स्थिति है। इसी के चलते जयपुर पुलिस ने सुबह 10 बजे तक शहर के 13 क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा।
पुलिस ने बताया कि खुद को बच्ची के पिता का दोस्त बताकर एक व्यक्ति मासूम को अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह बच्ची को सड़क पर लहूलुहान हालत में मिली। सोमवार रात बच्ची के परिजन उसे कनवतिया अस्पताल ले गए, जहां से उसे जेके लोन अस्पताल रेफर किया गया। पहले बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही थी। लेकिन मंगलवार को पुलिस ने हालात में सुधार बताया है।
डिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके सीने पर खरोंच और माथे पर चोट के निशान हैं। उसके निजी भाग में खरोंच के निशान है। घटना के बाद, मंगलवार सुबह जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में तनाव बढ़ गया क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सोमवार रात लगभग 100 से ज्यादा कारों के शीशे फोड़े।
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर जयपुर में अस्पताल के सामने और जगह-जगह प्रर्दशन हो रहे हैं। वहीं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मंगलवार को लड़की का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा, “आरोपी को पकड़ने की हम कोशिश कर रहे हैं। इस तरह का अपराध करने वाले लोगों की हमारे समाज में कोई जगह नहीं है।” उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस मामले का राजनीतिकरण न किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बच्ची के मुफ्त इलाज का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें:
अनोखी मर्डर मिस्ट्री है जजmentall है क्या, कंगना की एक्टिंग को बार-बार देखने को करेंगा मन
1 जुलाई से इन 7 बदलावों से पड़ेगा आपके जीवन पर बड़ा असर, जानिए कहां क्या हुए बदलाव
भारतीय महिलाओं को लेकर डिजिटल दुनिया की कड़वी हकीकत
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं