VIDEO: एनाबेल का लेट नाइट शो देख मॉल में चीखने लगी लड़की, खुद को मारे मुक्के!

0
641

ब्राजील: हॉरर फिल्म ‘एनाबेल: क्रिएशन’ दुनिया भर में दर्शकों को अपने नाखून चबाने पर मजबूर कर रही है, फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक चर्चा ये भी है कि ये दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म है, और ब्राजील से आई एक अजीब घटना इस बात को सच साबित कर रही है।

कुछ वेबसाइट्स की मानें तो ब्राजील में एक 20 साल की लड़की को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा क्योंकि वो एनाबेल फिल्म देखने के बाद अजीब हरकतें करने लगी थी। बताया जा रहा है कि टेरेसिना, ब्राजील में एक लड़की ने एनाबेल का लेट नाइट शो देखा और इसके बाद वो अपना होश-हवास खो बैठी।

लड़की का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो फिल्म देखने के बाद शॉपिंग मॉल के फर्श पर गिरी हुई है और चीख-चिल्ला रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बुरी तरह चिल्ला रही है और कुछ लोग उसकी मदद कर रहे हैं। एक वेबसाइट ने ये भी रिपोर्ट किया कि लड़की फिल्म देखने के बाद बहुत अजीब बर्ताव करने लगी और वो खुद को मुक्के मारने लगी। इसके बाद लड़की को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

देखें वीडियो:

 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)