पांचवीं मंजिल पर झूलते 4 साल के बच्चे को ‘स्पाइडरमैन’ ने बचाया, यकीन नहीं तो देखें ये Video

0
660

पेरिस में एक शख्स ने स्पाइडर मैन जैसा हैरतअंगेज कारनामा दिखाते हुए हवा में झूलते चार साल के एक बच्चे को बचा लिया। इस घटना का पूरा वीडियो काफी डरावना है। इस हैरतअंगेज कारनामे की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। इस वीडियो में जान बचाने वाले शख्स की पहचान नहीं हो सकी है।

दरअसल पेरिस के एक ऊंचे बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर बच्चा लटका हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता है कि बालकनी में खड़े एक शख्स ने बच्चे को बचाने की कोशिश तो पूरी की लेकिन उसे ऊपर नहीं खींच सका। बच्चा हवा में यूं हीं लटका रहा।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह शख्स फौरन किसी स्पाइडरमैन की तरह इमारत में चढ़ा और 40 सेकेंड के भीतर बच्चे तक पहुंच गया। फिर बच्चे को ऊपर खींचकर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया।

खबरों के मुताबिक इस ‘स्पाइडरमैन’ की फिलहाल पहचान तो जाहिर नहीं हो सकी है लेकिन उसके कारनामे देखकर दुनिया भर में उसकी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो चल रहा है उसमें बिल्डिंग के नीचे भारी संख्या में लोग जमा हैं और दांतों तले अंगुली दबाए यह कारनामा देख रहे हैं। लोग इस कारनामे को देखकर तालियों के साथ कभी शांत तो कभी शोर मचाते दिख सुनाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। बाद में घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बच्चे और उसे बचाने वाले को सफलतापूर्वक उतार लिया। तेजी से बिल्डिंग पर चढ़ने की वजह से उस शख्स के शरीर पर कई जगह खरोंच के निशान पड़ गए हैं। फिलहाल सबकुछ सुरक्षित है।

देखें वीडियो:

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं