गधों के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर है पाकिस्तान, देखिए Video

505

सोशल मीडिया से: पाकिस्तान न्यूज चैनल जियो की ऐसी कई खबरें हैं जो भारत में अक्सर या सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है। पिछली बार एक एंकर का अपनी बच्ची के साथ स्टूडियो में बैठकर खबर पढ़ना हो या फिर हंसी के फुहारे छोड़ने वाली कोई खबर।

अब एक खबर आई, जिसमें बताया गया कि लाहौर में गधों की तादाद बढ़ती जा रही है।  पाकिस्तान गधों की तादाद के मामले से तीसरा बड़ा देश बन चुका है। गधों को बीमारी से महफूज रखने के लिए प्रशासन ने गधों का अस्पताल भी बनाया है। जहां उनका मुफ्त में इलाज किया जाता है और उनकी हर जरूरत को पूरा किया जाता है।

गधों पर जारी इस रिपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है। भारत में इस वीडियो पर खूब चुटियां ली जा रही है। लाइफस्टॉक पंजाब के एक रिपोर्टर के मुताबिक,  लाहौर में 41 हजार से ज्यादा गधे हैं। अस्पताल के डॉक्टर ने कहा- ‘गधों की सेहत के लिए ये अस्पताल बनाया गया है. गधों को सेहतमंद बनाने के लिए उनको दवाईयां पिलाई जा रही हैं।

लाहौर में अस्पताल खुलने से गधे के मालिक काफी खुश हैं। पाकिस्तान में माल ढोने के लिए ज्यादातर गधों का इस्तेमाल किया जाता है। 25-30 हजार में आने वाले गधे दिन में एक हजार कमाते हैं। अस्पताल खुलने से गधों का कारोबार चमक उठा है। लोगों को इसका खूब फायदा मिल रहा है। 

आपको बता दें गधों पर रिपोर्टिंग करने वाले पाकिस्तान के रिपोर्टर अमीन हफीज ने इस रिपोर्ट  गंधे पर बैठकर दिखाया। जिसका मजा सोशल मीडिया पर लोग अब ले रहे हैं। लोगों ने यहां तक कह दिया है कि चांद मोहम्मद का दूसरा भाई भी पाकिस्तान में मिल गया। फिलहाल आप भी ये वीडियो देखिए…।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं