Video में देखें BJP नेता का पैर धोकर, फिर गंदे पानी को चरणामृत समझकर पी गया ये आदमी

हैरत की बात यह की इस हरकत पर सांसद भी खुशी के मारे गदगद हो गए और सांसद को और खुश करने के लिए कार्यकर्ता ने पैर धुले गंदे पानी को अंजुली में लिया और चरणामृत की तरह पी गया।

0
352

सोशल मीडिया से: झारखंड के गोड्डा में बीजेपी कार्यकर्ता ने सांसद निशिकांत दुबे का पैर धोकर फिर उसे चरणामृत समझकर पी गया। हैरानी की बात ये है कि नेताजी ने इस पूरी घटना का विवरण अपने सोशल मीडिया अंकाउट पर शेयर की है। ये पूरी घटना किसी कमरे या दफ्तर की नहीं बल्कि पूरे खुल्ले में बैठकर की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना झारखंड में गोड्डा के कलाली गांव की है। जहां बीजेपी कार्यकर्ता ने मंच सजाकर सांसद निशिकांत दुबे के गुणगान किए। ये ही नहीं जब उसे लगा कि ये काफी नहीं है तो उसने कुछ रोचक करने के लिए मंच पर थाली और पानी मंगवाया और बीजेपी सांसद दुबे के पैर धोने लगा। यहां तक सब ठीक था मौजूद लोग तालियों से स्वागत कर रहे थे।

लेकिन हैरत की बात यह की इस हरकत पर सांसद भी खुशी के मारे गदगद हो गए और सांसद को और खुश करने के लिए कार्यकर्ता ने पैर धुले गंदे पानी को अंजुली में लिया और चरणामृत की तरह पी गया। इसे देखकर सासंद और खुशी के मारे पागल हो गए उन्हें इस पूरी घटना का विवरण सोशल मीडिया पर दिया और तस्वीरों के साथ लिखा कि ऐसे भक्त को पाकर धन्य हो गए।

ये पूरी घटना एक पुल के शिलान्यास को रखने पर हुई है। आपको बता दें अभी केवल शिलान्यास किया है। न जाने कब पुल बनेगा कब जनता उसे देखेगी लेकिन नेता के कार्यकर्ता इसे बड़ा बढ़ा चढ़ा कर दिखा रहे हैं। शायद उन्हें याद दिलाने की जरूरत है कि वह जिस पुल का निर्माण करने जा रहे हैं वह इसी जनता के पैसे की सौगात है जो पूरी जिला-गांव को मिलने जा रही है।

लेकिन सत्ता की अंधी राजनीति में किसी को नहीं दिखता कि वह क्या कर रही है..तभी कहते हैं कि मालूम नहीं ये नेतागिरी और क्या-क्या करवाएगी। खैर, जब ये मामला सुर्खियों में आया तो बीजेपी कार्यकर्ता ने भगवान कृष्ण का उदाहरण देकर और मामले को तूल दे दी।

फिलहाल इस पूरे मामले पर बीजेपी के उच्च नेताओं की कोई टिप्पणी नहीं आयी है लेकिन बीजेपी सांसद ने इस हरकत को कार्यकर्ताओं का प्यार बताया है। नेताओं का पता नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सासंद दूबे को घेर लिया है और जमकर ट्रोलिंग शुरू कर दी है।

बता दें आज बीजेपी के सभी कार्यकर्ता पीएम मोदी का जन्मदिन बनाने में व्यस्त है। इस वक्त पीएम वाराणसी में और वह यहां स्कूली बच्चों के साथ अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं