Video: पाकिस्तानी चैनल में वीना मलिक ने पीएम मोदी के खिलाफ उगला जहर

1147

पाकिस्तान: पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे में मिली कामयाबी से जहां एक तरफ चीन बौखलाया हुआ है। वहीं पीएम मोदी के इजरायली दौरे के बाद पाकिस्तान में भी बौखलाहट है। लेकिन उसकी ये बौखलाहट एक न्यूज चैनल (पाक न्यूज) की एंकर वीना मलिक की है।

चैनल द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वो पाकिस्तान में पीएम मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामन नेतन्याहू के खिलाफ जहर उगल रही हैं। न्यूज शो ‘ब्रेकिंग न्यूज विद वीना मलिक’ की वीडियो में वीना मलिक ने दोनों देशों के पीएम पर अभद्र टिप्पणी की।

शो में वीना कह रही हैं कि इजरायल और भारत दोनों ही देश मुसलमानों के दुश्मन रहे हैं और दोनों ने ही बेगुनाहों को मारा है। दोनों देशों के बीच संबंधों को वो इंसानियत के लिए खतरे के तौर पर पेश कर रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे में मिली कामयाबी से जहां एक तरफ चीन बौखलाया हुआ है।

वीना ने अपने शो में कहा कि इजरायल किस तरह के इंसानियत का कत्ल करता है, ये फिलीस्तीन में दुनिया ने देखा है। वहीं भारत ने कश्मीर में हजारों बेगुनाहों को मारा है। दोनों ही मुल्क धरती पर किसी शैतान से कम नहीं हैं।

विवादों से वीना का गहरा रिश्ता

क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के आरोपी रहे मोहम्मद आसिफ के साथ रिश्ते में थी।

बिग बॉस में अस्मित पटेल के साथ संबंधों को लेकर चर्चा में रही।

निर्देशक हेमंत मधुकर के साथ वीना मलिक के अतंरंग संबंध ऑनलाइन सार्वजनिक हुए थे।

इस्लामिक भावनाओं को आहत करने के सिलसिले में वीना मलिक और उसके पति को 26 साल की सजा सुनाई गई थी।

एफएचएम मैग्जीन पर न्यूड फोटो शूट के मामले में चर्चा में वीना मलिक चर्चा में आयीं।

निर्देशक हेमंत मधुकर के साथ वीना मलिक के अतंरंग संबंध ऑनलाइन सार्वजनिक हुए थे। -इस्लामिक भावनाओं को आहत करने के सिलसिले में वीना मलिक और उसके पति को 26 साल की सजा सुनाई गई थी।

एफएचएम मैग्जीन पर न्यूड फोटो शूट के मामले में चर्चा में वीना मलिक चर्चा में आयीं।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)