जब पर्ची में लिखे नाम को देखकर उड़ गए वसुंधरा राजे के होश, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ VIDEO

वसुंधरा ने जैसे ही पर्ची खोली तो उनके चेहरा उतर गया। पर्ची में भजनलाल का सीएम,दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा का उप मुख्यमंत्री और वासुदेव देवनानी का नाम विधानसभा अध्यक्ष के लिए था।

472

Vasundhara Raje Viral Video: लंबे इतंजार के बाद आखिकार राजस्थान की जनता को उनके नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दीदार हो ही गए। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल जितने चर्चा में है उससे कई ज्यादा चर्चा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की हो रही है। दरअसल, उनकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है।

वीडियो आज यानी जयपुर में हुई विधायक दल की बैठक के दौरान की है। जब कुछ ही देर में मुख्यमंत्री की घोषणा होनी थी।। वीडियो में राजनाथ ने वसुंधरा को अपने पास वाली कुर्सी पर बिठाया और फिर कहा,अब उन्हे नए सीएम के नाम का प्रस्ताव करना है। राजनाथ ने अपनी जेब से पर्ची निकाल कर वसुंधरा को सौंपी।

वसुंधरा ने जैसे ही पर्ची खोली तो उनके चेहरा उतर गया। पर्ची में भजनलाल का सीएम,दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा का उप मुख्यमंत्री और वासुदेव देवनानी का नाम विधानसभा अध्यक्ष के लिए था। पर्ची देखने के बाद वसुंधरा ने राजनाथ से कुछ कहने का प्रयास किया,लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। आखिरकार वसुंधरा ने भजनलाल के नाम का प्रस्ताव किया।

इस हैरानी भरे अंदाज का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंडिंग में है। कई लोग इसे वसुंधरा के साथ धोखा बता रहे हैं तो कई यूजर्स बढ़िया-बढ़िया मीम्स शेयर कर वसुंधरा राजे का मजाक बनाने में लगे हैं। बता दें, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तरफ राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को बड़ा ‘सरप्राइज’ दिया।

तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे नेताओं का चुनाव किया जिनकी मीडिया में कहीं भी कोई चर्चा नहीं थी। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर विधायक दल की बैठक के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। देखिए आप भी


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।