बाबा जय गुरुदेव के कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़, 12 की मौत, 60 घायल

0
393

वाराणसी के राजघाट पुल पर चल रहे बाबा जय गुरुदेव के कार्यक्रम के दौरान अचानक मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी। प्रशासन ने भगदड़ का कारण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होना बताया। इसी के साथ कहना है कि गरमी व उमस के कारण लोग परेशान थे और जल्दबाजी में थे, इसी दौरान भगदड़ मच गयी। 60 लोगों की घायल होने की संभावना बताई जा रही है।

उत्तरप्रदेश के एडीजी लॉ दलजीत सिंह चौधरी ने 12 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। हालांकि एडीजी ने कहा है कि पांच लोगों की हालत गंभीर है और अस्पताल में भर्ती हैं। चंदौली के डीएम कुमार प्रशांत ने भी न्यूज एजेंसी पीटीआई से 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

 

 

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भगदड़ में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया। यह घटना चंदौली व वाराणसी बॉर्डर के पास की है। घायलों को वाराणसी के रामनगर अस्पताल भेजा गया है। दोनों जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत-बचाव कार्य में लगी है।