वाराणसी के राजघाट पुल पर चल रहे बाबा जय गुरुदेव के कार्यक्रम के दौरान अचानक मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी। प्रशासन ने भगदड़ का कारण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होना बताया। इसी के साथ कहना है कि गरमी व उमस के कारण लोग परेशान थे और जल्दबाजी में थे, इसी दौरान भगदड़ मच गयी। 60 लोगों की घायल होने की संभावना बताई जा रही है।
उत्तरप्रदेश के एडीजी लॉ दलजीत सिंह चौधरी ने 12 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। हालांकि एडीजी ने कहा है कि पांच लोगों की हालत गंभीर है और अस्पताल में भर्ती हैं। चंदौली के डीएम कुमार प्रशांत ने भी न्यूज एजेंसी पीटीआई से 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
Death toll in stampede during Baba Jai Gurdev’s sabha in Varanasi rises to 14 (Graphic content) pic.twitter.com/dWX0eo56R3
— ANI UP (@ANINewsUP) 15 October 2016
Death toll in stampede during Baba Jai Gurdev’s sabha in Varanasi rises to 14 pic.twitter.com/PjLpHqzH2y
— ANI UP (@ANINewsUP) 15 October 2016
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भगदड़ में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया। यह घटना चंदौली व वाराणसी बॉर्डर के पास की है। घायलों को वाराणसी के रामनगर अस्पताल भेजा गया है। दोनों जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत-बचाव कार्य में लगी है।