ट्रेडिंग खबर: इंटरनेट पर लोग खुद को प्लास्टिक की पन्नी यानी थैली में कैद कर फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। ये इंटरनेट का सबसे खतरनाक चैलेंज है जिससे करते हुए लोग बेहद खुश हो रहे हैं। इस चैलेंज को VacuumChallenge नाम दिया गया है।
दरअसल, VacuumChallenge में व्यक्ति खुद को एक बड़ी-सी प्लास्टिक थैली में पैक करता है और उसके बाद वैक्यूम मशीन की मदद से खींचता है। जिससे वैक्यूम थैली के अंदर की हवा खींचती है और पन्नी शरीर के साथ चिपकती चली जाती है। इस चैलेंज को कुछ लोग मुंह पर पन्नी बांधकर कर भी पूरा कर रहे हैं। जोकि खतरनाक है। इससे जान भी जा सकती है।
VacuumChallenge को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ यूजर्स का कहना है कि जिन लोगों के पास कुछ नहीं करने को वो ऐसे काम कर दूसरे लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे फनी बताया तो किसी ने इस चैलेंज की तुलना ब्लैक लेडी अवॉर्ड से की।
Did I do it right? #bag #VacuumChallenge pic.twitter.com/sgGoyUsS8p
— YouTuber: Easssy E™️ (@easye4real_) May 31, 2019
प्लास्टिक की थैली को वैक्यूम मशीन की मदद से खींचने पर बॉडी पर एक अलग सी शेप बनती है और इसी को लोग फोटोज और वीडियोज के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ये ही नहीं इस चैलेंज में कुछ बच्चों की वीडियो भी सामने आयी है। जिनके माता-पिता खुद इस वीडियो को बनाते नजर आएंगे हैं। VacuumChallenge को कुछ लोग 2 मिनट से लेकर 2 घंटे तक कर रहे हैं और अपने अनुभव को वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
Soooo… my brother just had to try it with Matthew 😭😂#VacuumChallenge pic.twitter.com/zIdjGWoPQE
— Emma ✌🏻 (@EJHaston) May 31, 2019
Tried the #vacuumchallenge….
Can you tell it’s exam season pic.twitter.com/5Dh8NmsZxv— Capri Sun (@AbbyFabs) May 29, 2019
आपको बता दें, इंटरनेट की दुनिया में आए दिन अजीबोगरीब ट्रेंड चर्चा में आ जाते हैं। इससे पहले Kiki Challenge, Ice Challenge भी खूब चर्चा में रहा था। फिलहाल इस चैलेज को अभी तक किसी भारतीय की वीडियो सामने नहीं आयी है लेकिन जल्द ऐसा हो सकता है।
#Vacuumchallenge @mrs_syther probably the weirdest thing I’ve ever done 😂😂😂 pic.twitter.com/oc3BeoF0wU
— Insane Syther Gaming (@InsaneSyther) June 2, 2019
हम आपसे केवल इतना कहेंगे कि अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए ऐसे चैलेंज का हिस्सा बनें क्योंकि कब कौन सा मजाक या मनोरंजन आपके लिए घातक साबित ये आपको भी नहीं पता। हमारा काम आपको आनी वाली समस्या से पहले सतर्क करना है। क्योंकि ऐसे चैलेंज कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।
Convinced one of my mates to do the #Vacuumchallenge 😂😂 pic.twitter.com/p1sbsG45nU
— TGboii 🏴 (@TGboiiGaming) June 2, 2019
ये भी पढ़ें:
महिला से मारपीट पर बीजेपी विधायक ने बोला, जोश में हो गई गलती, देखें Video
BJP नेता ने कहा- हार से परेशान ममता दीदी अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं, देखें ये वायरल Video
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं