उत्तर प्रदेश: बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से अबतक 12 लोगों की मौत हो गई। रामनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन गौतम के मुताबिक रानीगंज गांव और उसके आसपास के छोटे गांवों के कई लोगों रात को शराब पी थी। इसके बाद इनकी तबीयत खराब होने और अब धीरे-धीरे करके लगभग 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
बाराबंकी जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए जिला आबकारी विभाग के 10 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। जिला आबकारी अधिकारी, इंस्पेक्टर, तीन हेड कांस्टेबल समेत 5 सिपाहियों को निलंबित किया गया है।
आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि बाराबंकी में सरकारी ठेके की शराब पीने से आधिकारिक तौर पर 6 लोगों की मौत की सूचना मिली है। आबकारी मंत्री ने इसे विभाग की बड़ी चूक बताया और कहा अनुज्ञापी द्वारा बेची जा रही थी मिलावटी शराब। उन्होंने कहा कि सख्त निर्देश है कि अधिकारी सभी ठेकों की नियमित जांच करेंगे, लेकिन आबकारी अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों में चार एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब से हुई मौतों पर गहरा अफसोस जाहिर करते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को फौरन मौके पर पहुंचकर सहायता उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। वहीं मृतकों के परिवार वालों को 2-2 लाख रूपये के मुआवजे की बात कही है।
आपको बता दें कि जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला उत्तर प्रदेश में थम नहीं रहा है। सरकारें बदलती रही हैं लेकिन जहरीली शराब का कहर जारी है। इसी साल फरवरी के महीने में ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से 72 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं जब उत्तर प्रदेश में भी अखिलेश यादव की सरकार थी तो लखनऊ से सटे मलीहाबाद और उन्नाव में भी 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि सिर्फ इन राज्यों में ही नहीं देश के कई राज्यों में जहरीली शराब से मौतों की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस घटना के बाद विपक्ष ने योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें:
प्रदूषण के मामले में भारत की स्थिति क्या कहती है?
ब्वॉयफ्रेंड ने नहीं दिलाया स्मार्टफोन तो GF ने बीच सड़क जड़े 52 थप्पड़, Viral हुआ वीडियो
अब बड़े पर्दे पर ‘आर्टिकल 15’ को समझाते नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, देखें ये Video
जिस पंडित ने फेरे करवाए उसके साथ ही भागी दुल्हन
कौन है प्रताप चन्द्र सारंगी जिसे कहा जाता है ओडिशा का नरेन्द्र मोदी, जानिए पूरी कहानी
महिला के पेट से निकले कोकीन के 65 कैप्सूल, NCB ने किया गिरफ्तार
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं