ट्रंप की वजह से पाकिस्तान पर छाए सकंट के बादल, जानिए क्या है वजह

0
527

अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल की शुरूआत में पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए 1.66 अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता रोक दी है। इसी बारें में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने मंगलवार को ईमेल के जरिए भेजे गए सवालों के जवाब में कहा, ‘पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.66 अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता रोक दी गई है।’ इस संबंध में और कोई जानकारी नहीं दी गई।

उन्होंने कहा, ‘लेकिन अभी तक पाकिस्तान ने अमेरिका की मुख्य चिंताओं के निराकरण के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। मुख्य चिंता यह है कि पाकिस्तान अपने पड़ोसियों के खिलाफ हिंसा का प्रयोग करने वाले समूहों को बर्दाश्त करता है और उन्हें अक्सर बढ़ावा देता है।’

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘पाकिस्तान के नेताओं ने सहयोग का वादा किया था, लेकिन बातों से अलग कोई गंभीर सहयोग नहीं किया है, इसलिए राष्ट्रपति ट्रंप और ज्यादातर अमेरिकी निराश हैं।’ इधर बीच ट्रंप लगातार पाकिस्तान की आलोचना में लगे हुए हैं। उन्होंने अभी सोमवार को ही पाकिस्तान की ओसामा बिन लादेन को लेकर आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि ‘अलकायदा का सरगना पाकिस्तान में छिपा था और बेवकूफों ने इस बारे में कभी नहीं बताया।’

ट्रंप ने ये बात एक ट्वीट के जरिए कही। उन्होंने लिखा ‘हमें ओसामा को पहले ही पकड़ लेना चाहिए था। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के पहले मैंने इसका ज़िक्र अपनी किताब में किया था। हमने पाकिस्तान को अरबों डॉलर दिए, लेकिन उन्होंने हमें कभी नहीं बताया कि ओसामा उनके देश में रह रहा है। बेवकूफ!’ जैसी आपको जानकारी है ट्रंप प्रशासन लगातार पाकिस्तान पर इस बात को लेकर हमलावर रहा है कि पाकिस्तान अरबों की सुरक्षा सहायता राशि लेने के बाद भी आतंकवाद के खिलाफ नहीं लड़ रहा।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं