BJP की बढ़ सकती है परेशानी, दावा- नहीं गिरा PAK का कोई F-16 लड़ाकू विमान!

6223
38330

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका की पत्रिका फॉरेन पॉलिसी ने अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से पत्रिका में लिखा है कि 27 फरवरी को भारत की ओर से एक अमेरिकी F-16 विमान को मार गिराने का दावा गलत है।” फॉरेन पॉलिसी ने कहा है कि ये सूचना उन्हें अमेरिका के दो रक्षा अधिकारियों के हवाले से मिली है जो इस मामले से सीधे जुड़े हैं।

अमेरिका के इन दो अधिकारियों ने फॉरेन पॉलिसी को बताया कि हाल ही में अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने पाकिस्तान को बेचे गए F-16 विमान की गिनती की और इस गिनती में किसी भी F-16 विमान को कम नहीं पाया गया। अधिकारी के हवाले से कहा गया, “गिनती पूरी हो गई है, और सभी विमान मौजूद हैं…” ‘फॉरेन पॉलिसी’ के मुताबिक, “मुमकिन है कि संघर्ष के दौरान मिग-21 बाइसन में सवार अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तानी एफ-16 पर निशाना लॉक कर लिया हो, मिसाइल दागी भी हो, और उन्हें वास्तव में लगता हो कि उनका निशाना अचूक रहा। लेकिन पाकिस्तान में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा की गई गिनती भारत के पक्ष पर शक पैदा करती है, और संकेत देती है कि भारतीय अधिकारियों ने संभवतः अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उस दिन की घटनाओं के बारे में गुमराह किया…”

बता दें कि अपने दावे के समर्थन में भारतीय वायुसेना ने F-16 से फायर किए गए AMRAAM मिसाइल के टुकड़ों को भी दुनिया के सामने दिखाया था। अब अगर अमेरिकी रिपोर्ट का दावा सच होता है तो ये भारत के लिए एक बुरी खबर हो सकती हैं वहीं सत्ता में वापसी करने के लिए बीजेपी का सपना भी तोड़ सकती है। क्योंकि ये दावा उस वक्त सामने आया जब लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है और देश में राष्ट्रवाद का मुद्दा खूब भुनाया जा रहा है।

बता दें कि 26 फरवरी को बालाकोट पर भारत के एयर स्ट्राइक के बाद 27 फरवरी को पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय एयरस्पेस में घुसने की नाकाम कोशिश की थी। इस दौरान भारत की वायुसेना और पाकिस्तानी एयरफोर्स के बीच आसमान में भिड़ंत हुई थी। भारत का कहना है कि विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 से एक अमेरिकी F-16 फायटर एयरक्राफ्ट को मार गिराया था। इस भिडंत में भारत का मिग-21 भी पाकिस्तानी फायरिंग में चपेट में आ गया था। मिग-21 से सुरक्षित लैंडिंग की कोशिश में एयरफोर्स कमांडर पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे, जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि भारत के दबाव में पाकिस्तान ने मात्र 48 घंटों के अंदर उन्हें रिहा कर दिया।

वहीं पाकिस्तान की तरफ से F-16 के इस्तेमाल पर कहा गया था कि उन्होंने यदि कोई कदम उठाए हैं तो वो सुरक्षा के लिहाज से उठाए हैं। ऐसे में इस रिपोर्ट का दावा, पाकिस्तान के बोल सब कुछ कई सवाल खड़े करते हैं।

ये भी पढ़ें:
‘भगवा नहीं मोदी जी को हरा पसंद है’ बीजेपी का विज्ञापन, जानिए क्यों किया गया ऐसा
लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का ‘जन आवाज घोषणापत्र’ जारी, इन पांच मुद्दों पर किया फोकस
Chaitra Navratri 2019 : इस दिन से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्र, बन रहा है शुभ संयोग

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here